नयागाँव से देर रात नीमच पहुची, संत शिरोमणी रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा

Neemuch headlines July 26, 2023, 8:39 pm Technology

नीमच | जिले के नयागॉव से संतशिरोमणी रविदास मंदिर निर्माण समरसता संदेश यात्रा मंगलवार को देर रात नीमच शहर पहुची। नीमच सिटी क्षेत्र से प्रवेश करते हुए, यह यात्रा मुख्य बाजार होते हुए, शहर के भारत माता चौराहे पर पहुचीं, जहां जनसंवाद हुआ। इससे पहले मंच पर संत शिरोमणि रविदासजी की तस्वीर पर एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक दिलीपसिंह परिहार, पवन पाटीदार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिंह चौहान, नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा, अतिथियों ने माल्यार्पण किया।

महामंडलेश्वर सुरेशानंद जी शास्त्री और डॉ.मिथिलेश जी नागर का स्वागत और सम्मान किया गया। समरसता संदेश यात्रा को एम.एस.एम.ई.मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने संबोधित करते हुए कहा, कि संत शिरोमणि रविदास जी महाराज ने सामाजिक समरसता पर आधारित समतामूलक समाज के निर्माण का संदेश दिया है। उन्‍होने समाज के सभी लोगों को मिलजुलकर रहने और ज्ञान के मार्ग पर चलकर ईश्वर की आराधना पर बल दिया है। विधायक दि‍लीपसिंह परिहार ने कहा, कि हम सभी रविदास जी महाराज के जीवन दर्शन को अपने जीवन में अपनाएं और समतामूलक समाज निर्माण में सहभागी बने। महामंडलेश्वर सुरेशानंद जी शास्त्री ने कहा, कि संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन चरित्र के माध्यम से समाज को बहुत कुछ प्राप्त हुआ है। हम सब एक भाव से एक होकरमिलजुलकर रहे और प्रदेश के विकास में सहभागी बने। डॉ.मिथिलेश नागर ने संत शिरोमणी रविदासजी के जीवन दर्शन को आत्मसात करने और सामाजिक समरसता के संदेश को जनजन तक पहुंचाने का आव्हान किया। ज्ञात्‍वय है, कि प्रदेश सरकार सागर जिले में 100 करोड़ की लागत से संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का भव्य मंदिर निर्माण करवा रही है। इसी तारतम्य में यह यात्रा जिले के नयागांव से शुरू होकर मनासा होते हुए देर रात नीमच पहुंची।

Related Post