संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण समरसता संदेश यात्रा का नीमच में विधायक परिहार ने किया शुभारंभ

Neemuch headlines July 26, 2023, 8:36 pm Technology

नीमच| संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण समरसता संदेश यात्रा 25 जुलाई 2023 को नीमच जिले के नयागांव से प्रारंभ होकर जावद, मनासा एवं नीमच क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर रात्रि में नीमच पहुंची। जहां भारतमाता चौराहे पर जनसंवाद का कार्यक्रम संपन्न हुआ। पहले दिन की यात्रा का रात्रि विश्राम नीमच के वात्सल्य भवन में हुआ। दूसरे दिन की यात्रा 26 जुलाई 2023 को सुबह वात्सल्य भवन से प्रारंभ हुई। जहां विधायक दिलीपसिंह परिहार, पवन पाटीदार, हेमंत हरित एवं जनप्रतिनिधियों ने चरण पादुका का पूजन अर्चन कर एवं संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर, समरसता संदेश यात्रा का शुभारंभ किया और यात्रा को रवाना किया।

यह समरसता संदेश यात्रा वात्सल्य भवन से प्रारंभ होकर, नीमच शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए हिंगोरिया बालाजी मंदिर पर पहुंची। जहां जनप्रतिनिधियों ने यात्रा का स्वागत किया। यह यात्रा जमुनिया कला, भाटखेड़ा होते हुए हरकियाखाल चौराहा पर पहुंची। जहां विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिंह चौहान, पवन पाटीदार, मधुसूदन राजौरा, सुखलाल पंवार, मेहरसिंह जाट एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों ने संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं चरण पादुका का पूजन अर्चन किया। ग्रामीणजनों ने उत्साहपूर्वक समरसता संदेश यात्रा का स्वागत किया। सामाजिक समरसता संदेश यात्रा भंवरासा , पालसोड़ा, मनासा खुर्द होते हुए हरमाला से मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर गई। नीमच जिले में इस यात्रा के साथ नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिंह चौहान, हेमंत हरि‍त, पवन पाटीदार, मधुसूदन राजौरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Post