नीमच जिले के नयागॉव से आज संत शिरोमणी रविदास जनजागरण यात्रा का शुभारम्‍भ

Neemuch headlines July 24, 2023, 5:57 pm Technology

नीमच | प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्‍थानो पर आज से संत शिरोमणी रविदास जनजागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा में संत शिरोमणी रविदास मंदिर निर्माण के लिए मिटटी एंव जल का सग्रहण किया जाकर जन जागरण अभियान चलाया जावेगा। कलेक्‍टर दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में संत शिरोमणी रविदास जन जागरण यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्‍टर सभाकक्ष नीमच में सोमवार को आयोजित की गई है।

बैठक में जिला प्रभारी क्षितिज भटट, पवन पाटीदार, एडीएम सुश्री नेहा मीना, अतिरिक्‍त पुलिस एस.एस.कनेश, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, जनअभियान परिषद के सम्‍भागीय समन्‍वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय, जिला समन्‍वयक वीरेन्‍द्रसिंह ठाकुर व जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर दिनेश जैन द्वारा इस यात्रा के सफल आयोजन के लिए विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों को दायित्‍व सौपें गये है। बैठक में बताया गया, कि संत शिरोमणी रविदास जनजागरण यात्रा आज 25 जुलाई को प्रात:9 बजे जावद क्षैत्र के नयागॉव से प्रारम्‍भ होगी।

यात्रा में प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद सुधीर गुप्‍ता, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिंह चौहान, महामण्‍डेलश्‍वर सुरेशानन्‍दजी शास्‍त्री, संत भीमाशंकर जी शास्‍त्री, हरिओम शरणदास जी महाराज, महन्‍त श्री रामदासजी महाराज, विधायक दिलीपसिह परिहार, विधायक अनिरूद्धमारू, एंव पवन पाटीदार, नपा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाती चौपडा एवं अन्‍य जनप्रतिनिधि भाग लेगें। यह यात्रा नयागॉव से प्रारम्‍भ होकर, खोर, जावद, बावल, होते हुए प्रात:11.30 बजे मोरवनपहुंचेगी।जहां जनसंवाद होगा। तदपश्‍चात यह यात्रा दडौली होते हुए दोपहर 1.30 बजे डीकेन पहुचेगी। यहां जनसंवाद होगा। जनजागरण यात्रा डीकेन से प्रस्‍थान कर, दोपहर 2 बजे कन्‍जार्डासे मनासा क्षैत्र में प्रवेश करेगी और पडदा, भाटखेडी, होते हुए, अपरान्‍ह 3.30 बजे दीनदयाल चौराहा मनासा पहुंचेगी।जहां जन संवाद होगा। अपरान्‍ह 4.30 बजे मनासा से प्रस्‍थान कर, यह जनजागरण यात्रा सावनकुण्‍ड, सावन, जवासा, बोरखेडी पानेडी, रेवली देवली, गिरदौडा, जेतपुरा, चौराहा, कॉलेज चौराहा, भगवानपुरा चौराहाहोते हुए, पिपली चौक नीमच सिटी, से नीमच शहर का भ्रमण कर, शाम 7.30 बजे भारतमाता चौराहा नीमच पहुंचेगी, जहां जनसवांद होगा।

यात्रा के दौरान विभिन्‍न गांवों में ग्रामीणों व्‍दारा यात्रा का पुष्‍पवर्षा कर एवं चरण पादुका का पुजन अर्चन कर यात्रा का भव्‍य स्‍वागत किया जावेगा। यह जनजागरण यात्रा 26 जुलाई को नीमच से प्रस्‍थान कर, प्रात:8.30 बजे हिंगोरिया बालाजी, जमुनियाकला, भाटखेडा, भंवरासा चौराहा, पालसोडा, मनासाखुर्द होते हुए प्रात: 9.30 बजे हरमाला, मल्‍हारगढ के लिए प्रस्‍थान करेगी। जनअभियान परिषद द्वारा अधिकाधिक ग्रामीणों,संतजनों,स्‍वंयसेवी संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों से संत शिरोमणी रविदास मंदिर निर्माण के लिए मिटटी एंव जल संग्रहण तथा जनजागरण यात्रा में सहभागिता निभाने का आव्‍हान किया गया है। कलेक्‍टर ने सभी अधिकारियों से यात्रा के दौरान अधिकाधिक ग्रामीणों की उपस्थित सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्‍होने अधिकाधिक जिलेवासियों से इस यात्रा में भाग लेने का आव्‍हान किया है।

Related Post