सिंगरौली जिले से 25 जुलाई को संत शिरोमणि रविदास समरसता-यात्रा का शुभारंभ

Neemuch headlines July 23, 2023, 4:43 pm Technology

नीमच । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 जुलाई को सिंगरौली में संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास जी की समरसता-यात्रा का झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने गतदिवस समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आगामी सप्ताह हो रहे कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की। मुख्यमंत्री चौहान 25 जुलाई को संत शिरोमणि रविदास जी समरसता यात्रा का शुभारंभ सिंगरौली जिले से करेंगे। इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आवश्यक समन्वय किया जा रहा है। नीमच में संत शिरोमणि रविदास समरसता-यात्रा नीमच जिले में यह यात्रा 25 जुलाई को नीमच सिटी से प्रारम्‍भ होकर, प्रात: 11 बजे फोरजीरों भारतमाता चौराहा नीमच पहुंचेगी।

जहा जन सवांद होगा। यह यात्रा नीमच नगर, कनावटी, बरूखेडा, भोलियावास, धनेरियाकला, गिरदौडा, मुण्‍डला, भाटखेडा, पालसोडा, जावी , हरवार होते हुए, जीरन पहुंचेगी। प्रथम दिवस की उक्‍त यात्रा में संत महामण्‍डेलश्‍वर सुरेशानन्‍दजी शास्‍त्री एंव स्‍थानीय जनप्रतिनिधि विशेष रूप से भाग लेगें। संत शिरोमणी रविदास जन जागरण यात्रा 25 जुलाई 2023 को नीमच से प्रारम्‍भ होकर, दोपहर एक बजे मोरवन पहुंचेगी जहां जनसंवाद होगा। जावद क्षेत्र में यह यात्रा मोरवन, सरवानिया महाराज, जावद, अरनियामामादेव, गोठला, समेल, डीकेन, ढाबा, एंव ढाबी, पहुंचेगी। जावद क्षैत्र में आयोजित इस यात्रा में संत हरिओमशरणदासजी महाराज, डाकोरखालसा, एंव स्‍थानीय जनप्रतिनिधि भाग लेगें। संत शिरोमणी रविदास जन जागरण यात्रा 25 जुलाई 2023 को मोरवन से दोपहर प्रस्‍थान कर, शाम 5 बजे मनासा पहुंचेगी जहां जनसवांद होगा।

यात्रा में पण्डित प्रसन्‍न राघव शास्‍त्री जी एंव स्‍थानीय जनप्रतिनिधि भाग लेगें। यह जनजागरण यात्रा द्वारकापुरी धर्मशाला मनासा में रात्रि विश्राम करेगी। मनासा क्षैत्र में प्रथम दिन 25 जुलाई 2023 को मनासा, भाटखेडी, पडदा, कंजार्डा , कुकडेश्‍वर, घोटापिपलिया, बर्डिया, नलखेडा, आंत्री माताजी,देवरीखवासा, बरथून, एंव दुरूगपुरा, का भ्रमण करेगी तथा 26 जुलाई 2023 को प्रात: 10 बजे नारायणगढ जिला मन्‍दसौर के लिए प्रस्‍थान करेगी। जन अभियान परिषद द्वारा अधिकाधिक ग्रामीणों, संतजनों, स्‍वंय सेवी संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों से संत शिरोमणी रविदास मंदिर निर्माण के लिए मिटटी एंव जल संग्रहण, तथा जनजागरण यात्रा में सहभागिता निभाने का आव्‍हान किया गया है।

Related Post