Latest News

एडीएम सुश्री नेहा मीना को मिला भूमि सम्‍मान अवार्ड

Neemuch headlines July 18, 2023, 5:09 pm Technology

नीमच | देश में 68 ज़िलों को भू-अभिलेखों के आधुनिकरण, ग्राम नक़्शों के डिजिटलाइज़ेशन, अभिलेख़ागार के मॉडरनिज़ेशन व लैंड रिकॉर्ड्स के क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु ने नीमच जिले को भूमि प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किया है।

मध्यप्रदेश से नीमच की एडीएम सुश्री नेहा मीना ने अवार्ड प्राप्‍त किया। नीमच ज़िले को माननीया राष्ट्रपति महोदया ने 18 जुलाई 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में भूमि सम्मान अवार्ड” प्रदाय किया।

पूर्व में भी अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना को दो बार राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड मिल चुके है।

Related Post