Latest News

स्‍वास्‍थ एवं सुखी समाज के लिए योग जीवन में अपनाएं– वेदप्रकाश शर्मा

Neemuch headlines July 17, 2023, 6:33 pm Technology

नीमच | स्‍वस्‍थ्‍य एवं सुखी समाज के लिए सभी लोग योग को अपने जीवन में अपनाये । घर-घर योग जन-जन योग मिशन के तहत येाग को वृहद्ध स्‍तर पर जीवन में अपनाये और स्‍वथ्‍य व तनाव रहित जीवन जि‍ए। यह बात म.प्र.योग आयोग के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारी-कर्मचारियो की बैठक को सम्‍बोधित करते हुए कही।

योग से आरोग्‍य एवं तनाव प्रबंधन विषय पर आयोजित इस बैठक में कलेक्‍टर दिनेश जैन,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तौलानी, सभी जिला अधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा बडी संख्‍या में कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में आयोग के अध्‍यक्ष शर्मा ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को योग प्रणायाम, अनुलोम विलोम एवं विभिन्‍न योगासनो को करने की प्रक्रिया समझाई और योग के महत्‍व के बारे बताया इस मौके पर योग आयोग के अध्‍यक्ष ने उपस्थितजनों से योग करने संबंधी सकल्‍प पत्र की भ्‍रवाये। कलेक्‍टर दिनेश जैन, एसपी अमीत कुमार तौलानी, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, ने पौधे भेंट कर, शर्मा का स्‍वागत किया।

कलेक्‍टर जैन ने एवं एस.पी. तौलानी ने शर्मा को स्‍मृति चिन्‍ह भेंट किया ।

Related Post