Latest News

मुख्यमंत्री ने किया पहले सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण

Neemuch headlines July 17, 2023, 6:15 pm Technology

नीमच| कई ऐसे क्षेत्र है, जंहा बच्चे शिक्षा से वंचित है या फिर जन-जागरूकता की कमी के कारण स्कूल नहीं जाते है। ऐसे में बच्चें समाज और दुनिया की मुख्य धारा से जुड़ नहीं पाते और उनका बौद्धिक विकास नहीं हो पाता। प्रत्येक बच्चें को पढ़ाना बहुत जरुरी है, इससे बच्चें की सोचने-समझने की शक्ति बढ़ती है और उसमे बौद्धिक विकास, कौशल ज्ञान विकसित होता है. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए मध्यप्रदेश शासन ने सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल चले हम अभियान की शुरुआत सोमवार को की है।

इसी कड़ी में नीमच के उत्कृष्ट विद्यालय सहित सीएम राइज एवं शा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए गए। अलग-अलग विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में योग आयोग के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा, विधायक दिलीपसिंह परिहार और कलेक्टर दिनेश जैन शामिल हुए। इस दौरान शाजापुर से मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। इस मौके पर कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा , कि मध्यप्रदेश शासन ने स्कूल सत्र प्रारंभ होने के साथ ही स्कूल चले हम अभियान की शुरुआत की है। शासन की कोशिश है,कि जो बच्चे विद्यालय आ रहे हैं, उनका अच्छे से पठन-पाठन हो और जो बच्चे स्कूल जाने से वंचित हैं या बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं उनको भी विधिवत एडमिशन करा कर उन्हें भी शिक्षा सत्र से जोड़ा जाए।

विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के पहले सीएम राइस स्कूल का उद्घघाटन किया है। भविष्य मे प्रदेश के अन्‍य जिलों में आधुनिक स्कूल देखने को मिलेगें। उन्होंने कहा , कि अगले एक साल मे जिले को भी नवीन सीएम राइस स्कूल की सौगात मिलेगी। सोमवार को जिले के विभिन्न स्कूल मे आयोजित कार्यक्रम मे बच्चों के साथ ही परिजनों को भी बुलाया गया और सीधा संवाद स्थापित किया गया।

Related Post