Latest News

मंत्री सखलेचा ने किया नीमका खेडा में विद्युत उप केन्‍द्र का भूमिपूजन

Neemuch headlines July 17, 2023, 6:12 pm Technology

नीमच | म.प्र.के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रविवार को विकास पर्व के तहत जावद के ग्राम नीमकाखेडा में 33/11 के.व्‍ही.क्षमता के नवीन विद्युत उपकेन्‍द्र का भूमिपजून कर, उपकेन्‍द्र निर्माण कार्य का शुभारम्‍भ किया। इस मौके पर अशोक विक्रमसोनी, जसवंत बंजारा, प्रभुलाल धाकड, पिंकेश मण्‍डोवरा, सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक एंव म.प्र.विद्युत कम्‍पनी के अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा,कि विकास पर्व के माध्‍यम से ग्रामीणो को विकास कार्यो की सौगाते मिल रही है। विद्युत उपकेंद्र निर्माण से क्षेत्रवासियों की बिजली से संबंधित समस्‍याओं का समाधान होगाऔर उन्‍हे स्‍थानीय स्‍तर पर सुविधाएं मिलेगी।

मंत्री सखलेचा ने कहा,कि मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में दो किश्‍तें एक-एक हजार रूपये की जमा हुई है। इस राशि को बढा कर धीरे-धीरे तीन हजार रूपये की जावेगी। उन्‍होने कहा, कि जिनके परिवार में ट्रेक्‍टर है, उन महिलाओं और 21 वर्ष आयु की महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। इसके लिए 25 जुलाई 2023 से फार्म भरे जायेगें।

सभी शेष महिलाएं आवेदन अवश्‍य करें।

Related Post