Latest News

सावन की पहली शिवरात्रि आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महाउपाय

Neemuch headlines July 15, 2023, 9:37 am Technology

सावन की शिवरात्रि 15 जुलाई यानी आज मनाई जा रही है. शिवरात्रि वाले दिन भगवान शिव की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. सावन की शिवरात्रि बेहद खास मानी जाती है. आइए जानते हैं कि सावन शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि क्या है. हर महीने में शिवरात्रि आती है. लेकिन, सावन की शिवरात्रि बेहद खास मानी जाती है.

हिंदू धर्म में शिवरात्रि महादेव का सबसे बड़ा पर्व है. इसे चतुर्दशी तिथि को मनाते हैं. मान्यता है कि इस दिन शिव जी का प्राकट्य हुआ था और इसी दिन शिव जी का विवाह भी हुआ था. इस दिन महादेव की उपासना से सुख की प्राप्ति होती है. इस दिन व्रत, उपवास, मंत्रजाप और रात्रि जागरण का महत्व है. सावन का महीना शिव जी का महीना है.

इस दिन लोग कांवड़ में जल भरकर शिवलिंग पर अर्पित करते हैं. इस बार सावन की शिवरात्रि 15 जुलाई यानी आज है.

सावन शिवरात्रि शुभ मुहूर्त:-

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन की शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जा रही है. इसकी तिथि 15 जुलाई यानी आज रात 08 बजकर 32 मिनट पर शुरू हो जाएगी और समापन 16 जुलाई यानी कल रात 10 बजकर 08 मिनट पर होगा.

शिवरात्रि का पूजन मुहूर्त:-

16 जुलाई को रात 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा.

Related Post