Latest News

मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना के तहत अधिकाधिक युवा अपना पंजीयन करवाएं ।

Neemuch headlines July 14, 2023, 5:32 pm Technology

नीमच। मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना के तहत अधिकाधिक युवा अपना पंजीयन करवाएं पंजीयन के लिए समग्र आईडी अनिवार्यहै। समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल एवं ई-मेल सक्रिय, उपलब्ध होना चाहिए। समग्र पोर्टल पर आवेदक का आधार ई-केवाईसी किया जाना आवश्यक है। (यहाँ ई-केवाईसी का आशय समग्र पोर्टल पर आधार डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान है) समग्र आईडी में ई-केवाईसी करवाने एवं चेक करने हेतु समग्र पोर्टल ( https://samagra.gov.in ) पर जाये। समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी के पश्चात स्टेटस अपडेट होने में सामान्यतः24 घंटे लगते है। https://mmsky. mp.gov.in/ योजना हेतु पंजीयन पोर्टल। पंजीयन करने के पश्चात प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल पूर्ण करें।अभ्यर्थी, योजना अंतर्गत पात्रता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा) की जानकारी दर्ज करें। इसके लिए संबंधित अंक सूची की सॉफ्ट कॉपी (अधिकतम आकार:500KB, प्रकार:केवल पीडीएफ) तैयार रखें। बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए। स्टाइपेण्ड आपके आधार लिंक खाते में ही प्राप्त होगा। जिले के अधिकाधिक युवाओं से मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना के अंतर्गत पंजीयन करवाने का आव्‍हान किया गया है।

Related Post