Latest News

आजादी के अमृत महोत्‍सव के तहत जिले में 12 अगस्‍त को रक्‍तदान महाअभियान

Neemuch headlines July 14, 2023, 5:24 pm Technology

नीमच|आजादी के अमृत महोत्‍सव के तहत आगामी स्‍वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्‍य में 12 अगस्‍त को जिले में रक्‍तदान महाअभि‍यान के तहत सभी के सहयोग से 32 स्‍थानों पर रक्‍तदान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों के माध्‍यम से एक दिन में 5 हजार से अधिक यूनिट रक्‍त संग्रहण का लक्ष्‍य रखा गया है। सभी स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्‍य इस अभियान से जुडे और अधिकाधिक लोगो का रक्‍तदान के लिए पंजीयन करवाकर 12 अगस्‍त को रक्‍तदान करवाए। यह बात कलेक्‍टर दिनेश जैन ने गुरूवार को नीमच जिले के सिंगोली में रक्‍तदान महाअभि‍यान के तहत विभिन्‍न स्‍वयंसेवी संगठनों , समाजों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और गणमान्‍य नागरिकों की बैठक में रक्‍तदान का आव्‍हान करते हुए कही। बैठक में नगर परिषद अध्‍यक्ष सुरेश जैनभाया, उपाध्‍यक्ष मोतीलाल धाकड, पार्षदगण, क्षेत्र के सरपंचगण, गणमान्‍य नागरिक, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, बीएमओ डॉ.राजेश सिह मीणासहित अ‍न्‍य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर दिनेश जैन ने कहा कि रक्‍तदान महादान है। रक्‍तदान जीवन बचाने का अभियान है। एक यूनिट रक्‍त से चार लोगों की जीवन सुरक्षा की जा सकती है। सभी को रक्तदान करना चाहिए। एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग ने कहा कि सभी के सहयोग से क्षेत्र में 12 अगस्‍त को आठ स्‍थानों पर शिविर आयोजित कर 500 से अधिक यूनिट रक्‍तदान का लक्ष्‍य रखा गया है। जिसे सभी के सहयोग से पूरा कर लिया जावेगा। डॉ.राजेश मीणा ने कौन रक्‍तदान कर सकता है? और कौन रक्‍तदान नही कर सकता है। इसके बारे में विस्‍तार से बताया। इस मौके पर न.प.अध्‍यक्ष सुरेश जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री राजकुमार मेहता, टीम जीवनदाता के सदस्‍य सोनु धाकड, अंजुमन सदर, दिगम्‍बर जैन समाज के प्रतिनिधि, पत्रकार प्रदीप जैन आदि ने भी रक्‍तदान महाअभि‍यान में सक्रिय भागीदारी निभाने और अधिकाधिक लोगो को प्रेरित कर, रक्‍तदान करवाने का विश्‍वास दिलाया। बैठक के बाद कलेक्‍टर दिनेश जैन ने सिंगोली में संत निवास पहुच कर, जैन संत दर्शित सागर जी महाराज एवं जैन संत मुनि सुप्रभ सागर जी महाराज से भेंट कर उनका आर्शिवाद लिया। जैन संत ने कलेक्‍टर व अन्‍य अधिकारियों को पुस्‍तकें भेंट की। जैन समाज की ओर से कलेक्‍टर एवं एसडीएम का पगडी पहनाकर स्‍वागत किया गया।

Related Post