Latest News

जनसंख्या स्थिरीकरण एवं दस्तक अभियान के तहत जागरूकता रैली आयोजित

Neemuch headlines July 11, 2023, 7:26 pm Technology

नीमच । विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस के अवसर पर मंगलवार को आयोजित जागरूकता हेतु रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.एस.बघेलने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बडती जनसंख्या के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए सिमित परिवार के फायदे बताए।

इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा दी गई

टेग लाईन:- ‘’आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प’’ के नारे के साथ परिवार कल्याण सम्बन्धी नारे भी लगाए गयें। इस अवसर पर डा.बी.एल.सिसोदिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है।

इस दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जावेगा। स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता व्‍दारा घर-घर दस्‍तक देकर एक एवं दो बच्‍चों वाले परिवारों से सम्‍पर्क कर, उन्‍हें परिवार कल्‍याण के साधन अपनाने हेतु प्रेरित किया जावेगा।

Related Post