Latest News

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के दल ने किया रतनगढ के वनक्षेत्र का नि‍रीक्षण

Neemuch headlines July 11, 2023, 7:17 pm Technology

नीमच । पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्‍ली की क्षतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण के निगरानी समूह द्वारा मंगलवार को नीमच जिले के वनपरिक्षेत्र रतनगढ की बीट आम्‍बा, परलाई तथा कोज्‍या के वन क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया ।

जहां वन विभाग रतनगढ द्वारा आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान निगरानी समूह के विनय जांगिड शर्मा एवं उनकी टीम के अन्‍य सदस्‍यों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को पर्यावरण एवं वनों के महत्‍व के बारे में विस्‍तार से समझाया गया । ग्राम कोज्या के कस्तुरबा बालिका छात्रावास में टीम के सदस्यों एवं वन विभाग के अधिकारि‍यों ने पौधा रोपण कर छात्राओं को भी वन एवं पर्यावरण संरक्षण के बारें में जागरूक किया तथा ग्राम परलई के हनुमान मंदिर पर कल्पवृक्ष की पूजा अर्चना कर ग्रामीणजनों को पर्यावरण संरक्षरण का संदेश दिया। इस अवसर पर बसंतीलाल मालवीय, स्थाई वनसमिति, जिला पंचायत-मन्दसौर, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की कैम्‍पा निगरानी दल के सदस्य, सरपंच ग्राम पंचायत परलई बाबूलाल धाकड, वनसमिति अध्यक्ष राजु धाकड, उपवनमंडलाधिकारी नीमच दशरथ अखण्ड, वनपरिक्षेत्र अधिकारी रतनगढ़ पी.एल. गेहलोत, वनपरिक्षेत्राधिकारी जावद विपुल प्रभात करोरिया, परिक्षेत्र सहायक ताल बापूलाल दायमा आदि भी उपस्थित थे।

Related Post