Latest News

पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें- कलेक्टर दिनेश जैन

Neemuch headlines July 11, 2023, 6:02 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर  दिनेश जैन ने जनसुनवाई करते हुए-137 आवेदको की समस्‍याएं सुनी,और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एडीएम सुश्री नेहामीना,सीईओ जिला पंचायत गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्‍टर सृजन वर्मा सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में खजूरी की कुमारी रूपलक्ष्‍मी ने संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता में प्रमाणीकरण करने, जूना बघाना के मांगीलाल बंजारा ने भू‍मि विवाद का निराकरण करने, जीरन के विजय गायरी ने लोन की सब्‍सीडी प्राप्‍त नही होने, सेमलीआंत्री के तेजसिह चन्‍द्रावत ने आने-जाने का रास्‍ता दिलाने, सोनीयाना की जशोदाबाई प्रजापत ने जबरन कब्‍जा करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने, कचौली की कविता मीणा ने बीपीएल राशनकार्ड जारी करने,जावद के ईकबाल ने अतिक्रमण का मलबा हटवाने, फिरोजशाह रोड वार्ड नं.26 के नौशीर जाल ने अतिक्रमण हटवाने, बंगाली कालोनी नीमच के भेरूलाल लुहार ने रूकी हुई पेंशन चालु करवाने एवं परलाई के डालुराम धाकड ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया । इसी तरह चचोर के सुरेश पाण्‍डेय, दारू के जानकीदास, केलुखेडा के हरिंशकर पाटीदार, भोलियावास की वरदीबाई बागरी, छोटीमण्‍डी नीमच की सुहाना परवीन, डिकेन के बगदीराम मेघवाल, खेडी मोहल्‍ला नीमच सिटी के गोपालराव शिन्‍दे, कुण्‍डालियाखुर्द की राधाबाई भील, झांतला के खेमराज, स्‍कीम नं.-8 बघाना के दिलशाह, बिहारगंज नीमच की सुनिता कुचबंदिया, अथवा के अयुब हुसैन, विनोबागंज नीमच की शहनाज बी, अरनियाकुमार के अम्‍बालाल, जेतपुरा की हसांबाई नायक, धनेरियाकला के राधेश्‍याम प्रजापत, दुदरसी के विष्‍णु पाटीदार, मेघपुरा के शम्‍भुलाल, मनासा के प्रकाश कलाल, डोराई की लीलाबाई भील, मडावदा के अर्जुन बंजारा, घुसण्‍डी जागीर के रमेश मीणा, पुरानी नगरपा‍लिका नीमच की सरोज कोटिया, अम्‍बेडकर कालोनी नीमच की रूकसार बी, भगवानपुरा की मरजीना बी, धनगावॅ के देवीलाल माली, पिपलिया चारण के गबुरूलाल मीणा, आसफगंज की सायदाबी, पालसोडा के बाबुलाल बावरी, सुवाखेडा के बाबुलाल प्रजापत, नेवड की सोहताकुवंर राजपुत, कनावटी की चन्‍दाबाई जाटव, बालीबाई जाटव, एवं चौथखेडा के राजेश गुर्जर ने अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

Related Post