Latest News

सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व

Neemuch headlines July 11, 2023, 8:54 am Technology

अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए सावन में मंगला गौरी का व्रत रखा जाता है. मंगला गौरी का व्रत 11 जुलाई यानी आज रखा जा रहा है. मंगला गौरी का व्रत माता पार्वती को समर्पित है.

दरअसल, महिलाएं यह व्रत पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. मंगला गौरी का व्रत सावन में बेहद खास माना जाता है. अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए महिलाएं मंगला गौरी का व्रत रखती हैं. मंगला गौरी व्रत सावन के महीने में प्रथम मंगलवार से प्रारंभ होकर माह के सभी मंगलवारों को किया जाने वाला व्रत है. यह एक ऐसा व्रत है जो पवित्र श्रावण मास में भगवान शिव की अर्धांगिनी माता पार्वती की कृपा पाने का सबसे सुलभ मौका प्रदान करता है. जिस तरह से प्रत्येक सोमवार का व्रत भोलेनाथ के लिए रखा जाता है, ठीक उसी तरह से सावन के सभी मंगलवार को माता पार्वती के लिए मंगलगौरी का व्रत रखा जाता है. मंगला गौरी का व्रत 11 जुलाई यानी आज रखा जा रहा है.

मंगला गौरी व्रत शुभ मुहूर्त:-

आज दोपहर 11 बजकर 59 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक

अभिजीत मुहूर्त रहेगा. इसके बाद दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 40 मिनट तक

विजय मुहूर्त रहेगा. साथ ही सुबह 05 बजकर 31 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 04 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. पूजा के लिए ये तीनों ही समय शुभ हैं.

Related Post