Latest News

एडीएम सुश्री नेहा मीना ने की जनसुनवाई-135 लोगों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch headlines July 4, 2023, 7:28 pm Technology

नीमच| कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना ने जनसुनवाई करते हुए-135 आवेदको की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर सहायक कलेक्‍टर सृजन वर्मा सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में दुदरसी के श्‍यामलाल मेघवाल ने काबिज भूमि का पटटा दिलवाने, ग्राम आटा के भेरूलाल ने पटटे की जमीन का कब्‍जा दिलवाने, भगवानपुरा के मदनलाल भील ने आने जाने का रास्‍ता दिलवाने, गिरदौडा के हरशिचन्‍द्र जाटव ने प्‍लाट का पटटा दिलाने, रामपुरा की लक्ष्‍मीबाई कुशवाह ने वन्‍य प्राणी से पशु हानि पर राहत राशि दिलवाने, जमुनिया रावजी की जसकुवंर सिसौदिया ने बीपीएल राशनकार्ड एंव वृद्धावस्‍था पेंशन दिलवाने, रावतखेडा के कारूलाल भाट ने पंचायत से नल कनेक्‍शन दिलवाने, बरडिया जागीर की गटटुबाई कुमावत ने विपक्षीगणों द्वारा झगडने पर कार्यवाही करने, नीमच सिटी की चमेलीबाई ने सर्वे कर पटटा दिलाने एवं खडावदा की कंवरीबाई ने पति की मृत्‍यु उपरांत भूमि का नामांतरण नही होने संबंधी समस्‍या सुनाई।

इसी प्रकार नीमच के संजय गौड, गिरदौडा के पूनमचंद जाटव, ढंढेरी की रामन्‍याबाई नायक, राजपुरा झवंर की परवीन बनों, चीताखेडा के भंवरलाल माली, स्‍कीम नम्‍बर-9 नीमच के शरदचन्‍द्र शर्मा, जावद की तंजूल फातेमा दायमा, नीमच सिटी के गजेन्‍द्र कुमार बैरागी, झांझरवाडा के बाबरू नाथ जोगी, लासूर के शौकीन लोहार, सिंगोली के नानालाल दरोगा, जावी के किशनलाल खाती, डोरियाखेडी के केसरीमल मीणा, गोपाल कृष्‍ण गली नीमच सिटी की अख्तरबाई, डीकेन के तुलसीराम मेघवाल, महागढ के अनिल भटट, जमुनियाकला के घनश्‍याम स्‍वामी, रामपुरा के अब्‍दुल मजीद रंगरेज, एवं भोलाराम कम्‍पाउण्‍ड की अर्चना सैनी आदि ने भी अपना आवेदन जन सुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

Related Post