Latest News

कर्नाटक के राज्यपाल श्री गहलोत ने हरकियाखाल बालाजी मंदिर में दर्शन किए

Neemuch Headlines June 24, 2023, 5:25 pm Technology

नीमच। कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम थावर चंद गहलोत ने शनिवार को नीमच जिले के हरकियाखाल पहुंचकर जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र हरकियाखाल बालाजी मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना कर बालाजी के दर्शन किए। मंदिर के पुजारी ने महामहिम राज्यपाल गहलोत का शाल व श्रीफल से सम्मान किया। इस मौके पर विधायक नीमच से दिलीप सिंह परिहार, रतलाम के जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका नागदा जंक्शन के अध्यक्ष, नगर परिषद बड़ावदा के अध्यक्ष, अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम श्री थावर चंद गहलोत के हरकियाखाल मंदिर पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से जिला पंचायत के सीईओ गुरु प्रसाद, एसडीएम डॉ. ममता खेड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश ने महामहिम राज्यपाल की अगवानी कर उनका स्वागत किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची ने मालवीय समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ गहलोत का स्वागत कर साफा बांधकर सम्मान किया। कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावर चंद गहलोत हरकियाखाल बालाजी मंदिर में दर्शन करने के उपरांत ग्राम हनुमंत्या व्यास जितेंद्र यादव के निवास पर पहुंचे, जहां विधायक दिलीप सिंह परिहार ने यादव परिवार की ओर से गहलोत का साफा बांधकर स्वागत किया। जितेंद्र यादव एवं परिवार के सदस्यों ने महामहिम राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भेंट की .इस मौके पर जनप्रतिनिधि गण गणमान्य नागरिक अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Post