Latest News

अर्न्‍तरार्ष्‍टीय योग दिवस पर योगमय हुआ सम्‍पूर्ण नीमच जिला

Neemuch headlines June 21, 2023, 6:22 pm Technology

नीम । जिले में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला, तहसील एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर योग एवं प्राणायाम के कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधिगण, स्तंयसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं योग संस्थाओं, अधिकारी-कर्मचारियों एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ चढकर बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लेकर योग और प्राणायाम किया। जिले में हजारो की संख्या में लोगों द्वारा योग एवं प्राणायाम करने की जानकारी मिली है। जिलास्तरीय योग दिवस कार्यक्रम बुधवार 21 जून 2023 को जिला मुख्यालय नीमच के उत्‍कृष्‍ट विदयालय में आयोजित किया गया।

नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा, कलेक्‍टर दिनेश जैनने योग एवं प्राणायाम के कार्यक्रम में शामिल होकर योग एवं विभिन्न आसनों के साथ प्राणायाम किया।पूर्व योग प्रभारी श्री श्‍यामलाल मालवीय, जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय, जिला योग प्रभारी सुश्री शबनम खान ने योग एवं प्राणायाम के विभिनन आसनों को प्रस्‍तुत किया । उत्‍कृष्‍ट विधालय में मंच के साथ ही प्रोजेक्टर , एलईडी स्क्रीन, रेडियो, डिस्क आदि व्यवस्था कर सीधा लाईव प्रसारण किया गया। योग कार्यक्रम में विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओं ने अपनी भागीदारी की। मुख्य रूप से स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थीगण, शासकीय अधिकारी कर्मचारीगण, पतंजली योगपीठ, ब्रम्हाकुमारी आश्रम, भारत विकास परिषद, पतंजली योग संस्थान एवं योग प्रेमियों, योग संस्थाओं के पदाधिकारियों, प्राकृतिक चिकित्सा, सुप्रभात मित्र योग समिति, सहज योग समिति, स्वस्थ भारत अभियान, अधिकारी-कर्मचारी सहित विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

अंत में प्राचार्य एस.एन.मांगरिया ने आभार व्‍यक्‍त किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ.आशीष बोरना, द्वारा आयुष विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं को टी-शर्ट प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्राचार्य अनिल व्‍यास, मनोज कीमती, एवं शिक्षकगणों, तथा आयुष स्‍टाफ ने भी सहरानीय सहयोग किया। सामुहिक योग के जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में 600 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर योग एवं प्राणायाम किया।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.शर्मा एवं शिक्षकगण तथा विभिन्‍न योग संस्‍थाओं से जुडे योग प्रेमी भी उपस्थित थे

Related Post