Latest News

आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों संबंधी बैठक सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines June 21, 2023, 5:54 pm Technology

नीमच| आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 को ध्‍यान में रखते हुए मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.भोपाल द्वारा आयोजित बैठक 3 व 4 जुलाई 2023 के क्रम में मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभा कक्ष नीमच में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में रिटर्रिग ऑफीसर एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक का आयेाजन किया गया। बैठक में एस.पी.श्री अमित कुमार तौलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सीएसपी नीमच, एसडीएम जावद व मनासा,एसडीओपी एवंतहसीलदार भी उपस्थित थे।

बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 की प्रांरभिक तैयारियों के संबंध में पुलिस विभाग एवं जिला निर्वाचन की ओर से पावर पाईट प्रजेन्‍टेशन दिया गया। बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन द्वारा रिटर्निग आफीसर्स एवं विधानसभा क्षेत्रस्‍तर के समकक्ष पुलिस अधिकारियों को आपसी समन्‍वय के साथ गत निर्वाचन की जानकारी के आधार पर संवेदनशील मतदान केन्‍द्रों, वल्‍नरेबल क्षेत्र, वल्‍नरेबल व्‍यक्तियों तथा इंटीमिडेटर (प्रभावित करने वाले व्‍यक्यिों) की जॉच उपरांत भौतिक रूप से सत्‍यापन करनेतथाअन्‍य राज्‍यव जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर जॉच चौकियों एवं नाकाबंदी के लिए स्‍थल का चयन कर, इसके लिए लगने वाले आवश्‍यक पुलिस बल का आंकलन करने के निर्देश दिए गए। एडीएम सुश्री नेहामीना ने विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचक नामावली के द्धितीय संक्षिप्‍त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले अनप्रोसेस फार्मो का तत्‍काल प्रोसेस करने एवं 7 दिवस की समयावधि से अधिक लंबित फार्मो का तत्‍काल निराकरण करने के निर्देश दिए। आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 की प्रांरभिक तैयारियों को तत्‍काल आरंभ करने के संबध में विस्‍तृत चर्चा के उपरांत बैठक सम्‍पन्‍न हुई।

Related Post