Latest News

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने की जनसुनवाई-125 लोगों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch headlines June 20, 2023, 5:33 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर दिनेश जैन ने जनसुनवाई करते हुए-125 आवेदको की समस्‍याएं सुनी,और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्‍टर सृजन वर्मा सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में लसुडीतवंर के पर्वतसिंह ने पीएम किसान सम्‍मान निधि सेन्‍ट्रल बैंक के खाते में डलवाने, ग्‍वालटोली नीमच की मोहनीबाई मेघवाल एवं मंजुबाई प्रजापति ने सर्वे कर पटटा दिलवाने, कुण्‍डवासा के कैसरलाल रावत ने डूब की भूमि विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, जीरन के शफी मोहम्‍मद ने खादिम नियुक्‍त करने, जयसिंहपुरा की केसरबाई जाटव ने भूमि का सीमांकन करवाने, सुवाखेडा के प्रकाश डांगी ने खेत पर आने जाने का रास्‍ता दिलवाने, रेवली-देवली के सोमनाथ बैरवा ने भूमि से अवैध कब्‍जा हटवाने, कनावटी के राधेश्‍याम जाटव ने वृद्धावस्‍था पेंशन राशि जारी करवाने,स्‍टेशन रोड नीमच की रूखसार बी ने विद्युत कनेक्‍शन दिलवाने, जवाहर नगर नीमच के नंदकिशोर चौधरी ने रिपोर्ट पर कार्यवाही करने एवं रामपुरा की अर्पिता तिवारी ने सरपंच पुत्र व पंचायत कर्मी द्वारा प्रताडित करने संबंधी आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई।

इसी तरह केलुखेडा के ग्रामवासियों ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्‍जा हटवाने, चडोली के जगदीश मीणा ने सीमांकन करवाने, सिंधी कालोनी नीमच के कैलाश न्‍याती ने किराये पर दी गई दुकान को रिक्‍त करवाने, मालखेडा की गीताबाई ने कृषि भूमि विरोधियों द्वारा हडपने, दडोली के कैलाशचन्‍द्र लोहार ने दिव्‍यांगता पेंशन दिलवाने,किशनपुरा के लक्ष्‍मण ने भूमि का सीमाकंन करवाने, जमुनियाकला के मदनलाल रावत, बोरखेडी के शोकिन नागदा, कुचडौद के सूरजसिंह राजपूत, सेमली चन्‍द्रावत एवं केलूखेडा के ग्रामीणों, सुरजना के गोपाल पाटीदार, नीमच के दिलीप पुरोहित, भदाना की कुशालबाई कीर, जीरन के पवनकुमार, सेमलीमेवाड के गब्‍बा बंजारा, मनासा की चन्‍द्रकांताबाई, कराडिया महराज की कमलाबाई, एवं मोहनबाई प्रजापत आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई कलेक्‍टर को प्रस्‍तुत किया।

Related Post