Latest News

मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर वस्‍त्र व्‍यवसाय कर,सफल उद्यमी बने सुनील अहीर

Neemuch headlines June 18, 2023, 6:12 pm Technology

नीमच। मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत दस लाख रूपये का ऋण प्राप्‍त कर अपनी स्‍वयं की रेडीमेड वस्‍त्र व्‍यवसाय कर सफल उद्यमी बन गये है, नीमच के युवा सुनील अहीर। नीमच निवासी सुनील अहीर मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी मिली, तो उन्‍होने जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र नीमच से सम्‍पर्क कर, योजना की पूरी जानकारी ली और इस योजना के तहत आवेदन किया।

सुनील अहीर को भारतीय स्‍टेट बैंक नीमच से दस लाख रूपये का ऋण रेडीमेड वस्‍त्र व्‍यवसाय के लिए स्‍वीकृत हुआ। इस पर शासन की ओर से 3 प्रतिशत ब्‍याज अनुदान भी प्रदान किया गया। सुनील अहीर ने योजना के तहत प्राप्‍त ऋण राशि से अम्‍बेडकर मार्ग नीमच पर रेडीमेड वस्‍त्र व्‍यवसाय प्रारंभ किया। इससे सुनील अहीर व दो अन्‍य युवाओं को रोजगार मिला है। सुनील अहीर को प्रतिमाह पच्‍चीस हजार रूपये तक की आमदनी हो रही है। इस योजना से मिली मदद से सुनील अहीर स्‍वयं आत्‍मनिर्भर बने है।

वे सफल उद्यमी बनकर दो अन्‍य युवाओं को भी रोजगार प्रदान कर रहे है। इस योजना के तहत मिले लाभ के लिए सुनील अहीर मुख्‍यमंत्री  शिवराज सिह चौहान तथा एम.एस.एम.ई.मंत्री

ओमप्रकाश सखलेचा को धन्‍यवाद देते हुए उनका आभार व्‍यक्‍त कर रहे है।

Related Post