Latest News

एक दिवसीय एमएसएमई सम्‍मेलन 19 जून को भोपाल में

Neemuch headlines June 16, 2023, 7:13 pm Technology

नीमच। म.प्र.शासन सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम विभाग द्वारा 19 जून 2023 को भोपाल में एमएसएमई सम्‍मेलन 2023 का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्‍मेलन में केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख एल.माडाविया तथा मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित होगा। एक दिवसीय सम्‍मेलन में प्रदेश की एक हजार से अधिक एम.एस.एम.ई.सम्‍मेलन ईकाईयां सहभागिता करेगी। इन सफल इकाईयों को सम्‍मान देने के लिए उद्यमियों को पुरुस्‍कार से सम्‍मानित किया जायेगा और उद्यमों को बढावा देने के लिए देश के प्रतिष्ठित संस्‍थानों के साथ B2B और G2B चर्चाएं कर, एमओयू निष्‍पादित किये जायेगें। सम्‍मेलन में 6 सेक्‍टोरल सेशन होगें। जिसमें देश के प्रसिद्ध उद्योग विशेष तथा वरिष्‍ठ अधिकारी विभिन्न विषयों पर उद्यमियों के साथ चर्चा करेगें। चर्चा का उद्देश्‍य प्रदेश के उद्यमियों को सुदृढ एवं प्रतिस्‍पर्धी बनाना है। साथ ही साथ प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार सृजन करना है। नीमच जिले से लगभग 30 उद्यमी एम.एस.एम.ई. सम्‍मेलन में शामिल होगें।

सफल उद्यमी एम.एस.एम.ई. सम्‍मेलन में सम्‍मानित होगें:-एम.एस.एम.ई. मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बताया, कि 19 जून 2023 को भोपाल में आयोजित हो रहे, एमएसएमई स‍म्‍मेलन-2023 में सफल उदयमियों को एमएसएमई पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जावेगा, तथा प्रतिष्ठित संस्‍थानों से एम.ओ.यू. किया जावेगा। सम्‍मेलन में प्रदेश में उद्योगों को सुदृढ बनाने और प्रतिस्‍पर्धी बनाने के उद्देश्‍य से विचार-विमर्श भी किया जावेगा। एमएसएमई मंत्री सखलेचा ने एमएसएमई उद्यमियों से इस सम्‍मेलन में भाग लेने की अपील की है।

Related Post