नशामुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण प्रतियोगिताओं का पुरूस्‍कार वितरण कार्यक्रम संपन्‍न, एपीसी डॉ विजयश्री जैन को किया सम्‍मानित

Neemuch headlines June 15, 2023, 8:20 am Technology

नीमच। उपसंचालक सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग अरविन्‍द डामोर एवं नोडल अधिकारी व जिला समन्‍वयक जन अभियान परिषद वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर एवं संस्‍था अध्‍यक्ष श्रीमती मीरा थापा के मार्गदर्शन में सामाजिक संस्‍था समर्पण फाउण्‍डेशन द्वारा नशा मुक्‍त भारत अभियान के विश्‍व तम्‍बाकू निषेध दिवस एवं विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताओं के पुरूस्‍कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन डाईट छात्रावास नीमच में किया गया। मुख्‍य अतिथि जिला सी एम फैलो निलेश मिश्रा, विशेष अतिथी दैनिक अग्निबाण एवं प्रदेश टाईम्‍स के ब्‍यूरो प्रमुख व कोषाध्‍यक्ष पवन शर्मा, संस्‍था सचिव तुषार पुरोहित, संयुक्‍त सचिव सुश्री जमना सोनी, दीपा गौड, रामेश्‍वर नागदा, जन अभियान परिषद के ताराचंद पाईवाल एवं एपीसी जेन्‍डर शिक्षा विभाग श्रीमती विजयश्री जैन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

नशा मुक्ति अंतर्गत डाईट के विद्यार्थियों एवं पर्यावरण संरक्षण अंतर्गत् बालिका समर कैम्‍प की बालिकाओं द्वारा अपनी प्रतिभा एवं हुनर दिखाते हुए प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरूस्‍कार प्राप्‍त किये। इस अवसर पर सी एम फैलो निलेश मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि जीवन में ऐसे अवसरों को कभी नहीं खोना चाहिए हमें हर प्रकार से सभी गतिविधियों में सहभागिता करना चाहिए जिससे हमारे व्‍यक्तित्‍व में निखार आता है।

पवन शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में हार-जीत चलती रहती है पर हमें इससे कभी निराश नहीं होना चाहिए एवं हमेंश प्रयास करते रहना चाहिए क्‍योंकि कोशिश करनें वालों की कभी हार नहीं होती। अतिथियों द्वारा एपीसी जेन्डर शिक्षा विभाग श्रीमती विजयश्री जैन को समर कैम्‍प मे बालिकाओं के प्रवेश एवं उन्‍हें शिक्षा की मुख्‍य धारा से जोड़ने के लिए उनके योगदान के लिए सम्‍मान पत्र से सम्‍मानित किया एवं उनके कार्यो को सराहा।

अतिथियों द्वारा बालिकाओं के बनायें गये हस्‍तशिल्‍प कला कृतियों, चित्रकला का अवलोकन किया एवं प्रशिक्षकों के कार्यो को भी सराहा। आभार संयुक्‍त सचिव जया सोनी ने किया।

Related Post