Latest News

विधायक अनिरुद्ध मारू ने किया कुकडेश्‍वर में 1.24 करोड के नवीन टप्‍पा कार्यालय भवन का भूमिपूजन

Neemuch headlines June 13, 2023, 5:15 pm Technology

नीमच। मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरूद्ध मारू एवं कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मंगलवार को मनासा विकासखण्‍ड के कुकडेश्‍वर में 1.24 करोड की लागत से बनने वाले नवीन टप्‍पा कार्यालय भवन का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास पट्टिका का अनावरण किया।

इस मौके पर नगर परिषद अध्‍यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा, मदन रावत, नरेंद्र मालवीय, कैलाश घाटी, कैलाश राठौरसहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण एवं एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा तिवारी, डॉ.गरिमा चौधरी एवं अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थि‍त थे। इस अवसर पर विधायक अनिरूद्ध मारू ने कहा कि पूरी तहसील क्षेत्र में निरंतर विकास के कार्य करवाए जा रहे है। सरकार जनअपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। मनासा क्षेत्र में करोडो के विभिन्‍न विकास एवं निर्माण कार्य हो रहे है। क्षेत्र में 200 सुदूर सडकों का निर्माण कार्य करवाएं जा रहे।उन्‍होने कहा कि कालिया खो, पगाराएवं सेमली डेम का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होगा।

कुकडेश्‍वर में नवीन स्‍टेडियम निर्माण का कार्य भी प्रस्‍तावित है। मनासा बायपास का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होगा। विधायक ने कहा कि कुकडेश्‍वर को टप्‍पा कार्यालय से तहसील कार्यालय में उन्‍नयन का प्रयास भी किया जा रहा है। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने कहा, कि टप्‍पा कार्यालय भवन बनने से क्षेत्र के किसानों को सुविधा मिलेगी। प्रयास रहेगा, कि कुकडेश्‍वर टप्‍पा क्षेत्र ही नहीं बल्कि सम्‍पूर्ण मनासा तहसील क्षेत्र आदर्श तहसील क्षेत्र बने और क्षेत्र के लोगो के काम बिना किसी परेशानी के तत्‍परतापूर्वक हो सके।

एसडीएम पवन बारिया ने टप्‍पा कार्यालय भवन निर्माण की रूपरेखा प्रस्‍तुत की। कार्यक्रम को नप अध्‍यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा एवं मदन रावत ने भी सम्‍बोधित किया। प्रांरभ में विधायक एवं कलेक्‍टर ने पूजा अर्चना कर तथा गेती चलाकर टप्‍पा कार्यालय भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया और निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। तदपश्‍चात मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं कन्‍याओं का पूजन किया गया।

पार्षदगणों व गणमान्‍य नागरिको ने अतिथियों का स्‍वागत किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक एवं बडी संख्‍या में क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Post