Latest News

नीमच जिले के 19 हजार से अधिक किसानों को 42 करोड से अधिक की राशि की ब्‍याज माफी मिली है- दिलीप सिंह परिहार

Neemuch headlines June 13, 2023, 5:08 pm Technology

नीमच। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिह के मुख्‍य आतिथ्‍य एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अध्‍यक्षता में मंगलवार को मोहनपुरा, जिला-राजगढ़ से आयोजित किसान कल्‍याण महाकुंभ 2023 के राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के किसानों को 2900 करोड की फसल बीमा दावा राशि एंव 11 लाख से अधिक किसानों को 2123 करोड की ब्‍याज माफी तथा मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण के तहत 1400 करोड रूपये की राशि का भुगतान किसानों को सिंगल क्लिक के माध्‍यम से किया गया ।

राज्‍यस्‍तरीय कार्यक्रम का राजगढ से नीमच जिला, विकासखंड- मुख्यालयों एवं जिले की 67 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में भी लाइव प्रसारण किया गया। जिसे अतिथियों और उपस्थितजनों देखा व सुना। जिला स्तरीय कार्यक्रम विधायक दिलीपसिंह परिहार की उपस्थिति में जिला आयुष कार्यालय भवन नीमच में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍ज्‍नसिंह चौहान , जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदा देवी धनगर, कलेक्‍टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, अन्‍य जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्‍या में किसान भाई उपस्थित थे। मॉ-सरस्‍वती एवं भगवान श्री बलराम के चित्र पर माल्‍यापर्ण एंव दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्‍भ किया। विधायक दिलीपसिंह परिहार ने इस मौके पर कहा कि नीमच जिले के 96 हजार से अधिक किसानों को 38.45 करोड की फसल बीमा राशि एंव 19 हजार से अधिक किसानों को 42 करोड 9 लाख रूपये की कृषक ऋण ब्‍याज माफी का लाभ मिल रहा है। इसमें नीमच क्षेत्र के 5 हजार 79 किसानों को 10.33 करोड से अधिक की ब्‍याज माफी का लाभ मिला है। विधायक परिहार एवं अतिथियों ने प्रतिक स्‍वरूप पॉच कृषकों को ब्‍याज माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये।

Related Post