Latest News

शासकीय भूमि एवं आम रास्‍तों पर से अतिक्रमण हटवाये- कलेक्टर दिनेश जैन

Neemuch headlines June 13, 2023, 5:05 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर दिनेश जैन कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर दिनेश जैन ने जनसुनवाई करते हुए-171 आवेदको की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद डॉ.ममता खेडे सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में रेवली देवली के बालुराम ब्राहमण ने रास्‍ता खुलवाने, मोरवन के अमरसिंह शक्‍तावत ने खेत पर जाने का रास्‍ता दिलवाने, डागडी के प्‍यारचंद ने खाते की भूमि पर अवैध पुलिया निर्माण रूकवाने,हनुमन्तिया के फुलचंद धाकड ने रास्‍ता चालू करवाने, सांडिया के अर्जुन पुरोहित ने निजी भूमि से रास्‍ता हटवाने, आलोरी गरवाडा के शंकरलाल चारण ने वोडा फोन टावर का किराया दिलवाने, वार्ड नं.34 नीमच के अयुबशांह ने कच्‍चे मकान का पटटा दिलवाने, केशरपुरा के हमीदखान एवं तुलसीराम ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, सुरजना के रामसुख पाटीदार ने बंद रास्‍ता चालु करवाने, अम्‍बेडकर कालोनी की शहनाज बाई, अकील एवं शबानाबी ने आवास भूमि का पटटा दिलवाने, झालरी के भुरसिंह गुर्जर ने मनरेगा के कार्य की जानकारी दिलवाने, दडौली के शकील मंसुरी ने राजस्‍व भूमि का नक्‍क्षा दिलवाने, रतनगढ की रामकन्‍याबाई ने सेवानिवृत्त्‍िा के पश्‍चात पेंशन प्रारम्‍भ करवाने एवं वार्ड नं.-9 ग्‍वालटोली के हरगोविन्‍द दिवान ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय खौलने एवं तालाब के समीप विदयुत पोल लगवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई।

इसी तरह अठाना के बगदीराम तेली,जावी के प्रहलाद, कन्‍हैयालाल, मुकेश, एवं कवंरलाल, जावद के पंकजजोशी, पिपलोन के मुकेश लौहार, दांता के अर्जुनसिंह राजपूत, डागडी के बालमुन्‍द जाटव, महागढ के सुजानसिंह राजपूत, रतनगढ मुन्‍नीबाई, मालखेडा की बबीता, केशरपुरा की गीताबाई,राजुबाई, दारू के नरेन्‍द्रसिंह, केलुखेडा के हरशिंकर पाटीदार, मोडी के गोर्वधनलाल धानुका, अठाना की रतनीबाई गायरी, वार्ड नं.27 नीमच की महरूनिशा, एवं शहजना हुसैन, तेलनखेडी के रमशेचन्‍द्र राठौर, नयागॉव के आशीष मालवीय, बोरदिया कला के ईश्‍वरसिंह बोराना, हिंगोरिया के अशोक बोरीवाल, खतीखेडा के कालूभील, जमुनिया रावजी की रेखा कुंवर आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई। जिस पर कलेक्‍टर ने कार्यवाही करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए है।

Related Post