Latest News

कलेक्‍टर जैन ने ई-जनसुनवाई में 6 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से वर्चुअल सुनी समस्‍याएं

Neemuch headlines June 12, 2023, 6:02 pm Technology

नीमच! कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा जिले में ई-जनसुनवाई प्रत्येक सोमवार को की जा रही है। ई-जनसुनवाई में कलेक्टर दिनेश जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले की 6 ग्राम पंचायतों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिये। ई-जनसुनवाई में कलेक्टर दिनेश जैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दांतोली,रावतपुरा,मालखेडा, जमुनिया रावजी, उचेड़ एवं ग्राम पंचायत मालाहेड़ा के ग्रामीणों से चर्चा कर, उनकी समस्याएं सुनीऔर उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिये।

इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री अरविन्‍द डामोर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। ई-जनसुनवाई में कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दांतोली, रावतपुरा, मालखेडा, जमुनिया रावजी, उचेड़ एवं ग्राम पंचायत मालाहेड़ा के ग्रामीणों से चर्चा कर, उनकी समस्याएंसुनी। कलेक्‍टर ने आयुष्‍मान कार्ड, राशनवितरण, पेयजल, दिव्‍याजनों के यूडीआईडी कार्ड बनवाने, नाबा‍लिग को बालिग मे नाम दर्ज करने, सहित शासन द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से वंचित रहने संबंधी समस्‍याओं का समाधान के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को समस्‍याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा आंगनवाडी भवन जीर्णशीर्ण होने पर उसके स्‍थान पर नवीन भवन बनवाने, तिलसांवरा में पेयजल उपलब्‍ध कराने, बरसात में रास्‍ता अवरूद्ध होने जैसी समस्‍याओं से अवगत कराया।

Related Post