नगर के मध्य में बनी जर्जर स्कुल बिल्डींग की सुध लें संबंधित

विनोद पोरवाल June 11, 2023, 7:55 am Technology

कुकडेश्वर। नगर परिषद नगर के मध्य में वार्ड क्रमांक 6 के रावला मोहल्ले में पुराने शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की बनी बिल्डिंग जो कि वर्तमान में जिर्णक्षिर्ण होकर कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे रही है। उक्त संबंध में कई बार समाचार प्रकाशित किए गए एवं पूर्व में मनासा एसडीएम द्वारा भी मौका मुआयना कर पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर द्वारा बिल्डिंग का पंचनामा बनाकर बिल्डिंग गिराने योग्य करार दिया गया लेकिन उक्त दिशा में संबंधित शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग व नगर परिषद द्वारा आज दिन तक ध्यान नहीं दिया गया उक्त बिल्डिंग खंडित अवस्था में होकर कभी भी गिरकर किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है। जिसके चलते जनधन की हानि होने का अंदेशा हमेशा बना रहता है।

वही उक्त जर्जर बिल्डिंग में जहरीले जीव जंतु का बसेरा होने से आसपास के रहवासियों में हमेशा दहशत बनी रहती है। नगर परिषद को तत्काल उक्त बिल्डिंग को गिरा कर नगर के मध्य होने से उक्त बिल्डिंग की जगह पर सामुदायिक भवन का निर्माण करवा कर आमजन को राहत देना चाहिए ऐसी मांग वार्ड वासियों के साथ ही नगर के कई बुद्धिजीवी वर्ग ने की उक्त संबंध में वार्ड क्रमांक 6 के पत्रकार मनोज खाबिया द्वारा नगर परिषद से कई बार की जा चुकी वही समाचार पत्रों में भी उक्त संबंध में समाचार प्रकाशित कर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाया गया लेकिन अभी तक स्थिति यथावत है कुछ दिनों बाद बारिश प्रारंभ हो जाएगी एवं बारिश में बिल्डिंग के गिरने का खतरा बने रहने से रहवासियों में दहशत का माहौल है।

Related Post