लाडली बहनो के खाते मे 10 जून को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण, विभिन्न स्थानों पर होगा लाइव प्रसारण

निर्मल मूंदड़ा June 10, 2023, 9:29 am Technology

रतनगढ़। शासन के निर्देशानुसार दिनांक 09.06.2023 को बैठक का आयोजन किया गया जिसमे नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुगनाबाई -कचरूलाल गुर्जर, श्रीमती किरण-शिवनंदन छीपा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा द्वारा बताया गया कि, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत रतनगढ़ मे लाड़ली बहना के खाते में मुख्यमंत्री के द्वारा दिनांक 10.06.2023 को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण किया जाएगा।

रतनगढ़ में 10 जून को नगरीय निकाय के विभिन्न वार्डो में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली बनाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, एवं दिनांक 10.06.2023 को प्रातः 11 बजे रैली का आयोजन किया गया तथा इसके अतिरिक्त साय 05 बजे से सब्जी मंडी परिसर श्री राधाकृष्ण मंदिर के पास सेल्फी प्वाइंट, अतिथियो का उद्बोधन, और लाड़ली बहनों के घरों में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इसके पश्चात सायं 6 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा लाभान्वित बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण किया जाएगा। आयोजित बैठक मे पार्षद मनोहर लाल सोनी, नगर परिषद लेखपाल जगदीश चंद्र राठौर, महिला बाल विकास परियोजना रतनगढ़ सुपर वाईजर सीमा सोलंकी, समस्त नगर परिषद कर्मचारी एवं समस्त आंगनबाडी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका उपस्थित रहे।

इसी क्रम मे वार्ड क्रमांक 05 गुंदीखेड़ा, वार्ड क्रमांक 14 नारदा एवं वार्ड क्रमांक 15 गुंजलिया मे भी सायं 6 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा लाभान्वित बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

आयोजित कार्यक्रम मे नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं समस्त पार्षदगण द्वारा नगर के नागरिकों से अनुरोध किया गया कि आयोजित समस्त कार्यक्रम मे पधारकर कार्यक्रम को सफल बनावे।

Related Post