शेहणातलाई में 22 दिवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेता टीम को 1 लाख और उपविजेता टीम को 41000 का चेक और ट्राफी प्रदान की गई

प्रदीप जैन June 9, 2023, 10:29 am Technology

सिंगोली। समीपस्थ गांव शेहणातलाई में दूधिया रोशनी में फटाफट सीमित ओवर का नाइट टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें फाइनल शेहणातलाई चैंपियन व झांलर बावडी राजस्थान के बीच में खेला गया जिसमें शैहणातलाई ने निर्धारित 14 ओवर में 110 रन का स्कोर बनाया जिसे झालर बावड़ी ने 12 ओवर में 2 विकेट खोकर पूरा करते हुए विजेता का ताज पहना टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा महामंत्री अशोक सोनी विक्रम नगर पंचायत उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ सिंगोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन झांतला भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ मंडल महामंत्री पारस जैन जनपद प्रतिनिधि मदनलाल धाकड़ किसान मोर्चा अध्यक्ष शोभा लाल धाकड़ विशाल जैन युवा मोर्चा मंत्री सुरेश धाकड़ मांगीलाल धाकड़ सरपंच प्रतिनिधि राजू मेघवंशी पारस धाकड़ जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजेश शर्मा रतन सोलंकी आदि उपस्थित रहे। आयोजक समिति के पारस धाकड़ पूरण धाकड़ प्रकाश धाकड़ विनोद धाकड़ सहित सभी सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया स्वागत भाषण अध्यापक जम्मू कुमार जैन ने दिया इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम ने समापन में उपस्थित सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शेहणातलाई के खेल प्रेमियों की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है कि आज ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा भव्य नाइट टूर्नामेंट आयोजित किया गया जो 22 दिवसीय होकर जिसमें मध्य प्रदेश राजस्थान की 27 टीमों ने भाग लिया और कहा कि खेलों से सकारात्मकता व सद्भाव बढ़ता है आपकी यह भावना हर अच्छे कार्य व समाज हित में होना चाहिए इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन झांतला ने कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है हमें हार मे भी सीखने को मिलता है कोई भी जीते लेकिन सभी में प्रेम सद्भाव बनी रहे ताकि हमेशा खेल जीतता रहे हमें बुलाकर जो सम्मान दिया उसके लिए समिति के सदस्यों का आभारी हूं इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ मंडल महामंत्री पारस जैन जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजेश शर्मा ने भी खेलों के बारे में अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि हमें खेलों को खेल व टीम भावना से खेलना चाहिए इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है जीवन में हौसला व लक्ष्य का निर्धारण रखें तो निश्चित सफलता प्राप्त की जा सकती है।

ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे भव्य आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा हम आशा करते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं भी आगे बढ़े अपना नाम जिले प्रदेश व देश में रोशन करें शासन प्रशासन भी आपको आगे बढ़ने में मदद व सहयोग व प्रोत्साहित करता है इस पूरे टूर्नामेंट के स्पॉन्सर एसडी अर्थ मूवर्स सिंगोली के पारस धाकड़ रहे मैन ऑ द मैच राहुल भट्ट व मैन ऑफ द सीरीज सिवा कोहली झालर बावड़ी को दिया गया विजेता झालर बावड़ी टीम को अतिथियों द्वारा राशि ₹100000 का चेक व ट्राफी प्रदान की गई और उपविजेता शेहणातलाई चैंपियन को 41000 का चेक व ट्राफी दी गई कार्यक्रम का संचालन अध्यापक जम्मू कुमार जैन झांतला ने किया तथा आभार सहायक सचिव पूरणधाकड़ ने माना।

Related Post