एकात्‍म अभियान, डाईट में आयोजित हुआ योगध्‍यान शिविर

Neemuch headlines June 9, 2023, 10:24 am Technology

नीमच। म.प्र. जन अभियान परिषद एवं हार्टफूलनेस संस्था हैदराबाद के संयुक्‍त तत्‍वावधान में नीमच जिले मे ध्‍यान योग शिविरों का आयोजन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में किया जा रहा है। जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि योग शिविर अंतर्गत नीमच में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्‍थान में तीन सिटिंग ध्‍यान योग शिविर का आयोजन किया गया।

प्रथम सत्र मे कुल 51, द्वितीय सत्र में 67 एवं तृतीय सत्र में 55 प्रतिभागियों को हार्टफुलनेस प्रशिक्षक सतीश चंद्र जोशी, सागवाड़ा राजस्थान तथा वॉलिंटियर दिव्य सुथार एवं जे. स्वामीनाथन नायर ने ध्‍यान योग करावाया तथा मार्गदर्शन देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को विशेष रूप से ध्‍यान योग करना चाहिए क्‍योंकि योग के माध्‍यम से हमारा मन एवं मस्तिष्‍क एकाग्रचित्‍त्‍ रहता है एवं दैनिक जीवन में हमें जो समस्‍याऐं आती है हम उनका समाधान सकारात्‍मक तरीकें से कर सकते है, ध्‍यान से हमें नई सकारात्‍मक उर्जा मिलती है जो जीवन के लिए अत्‍ंयत आवश्‍यक है। योग ध्‍यान से तन एवं मन दोनों स्‍वस्‍थ रहता है व शरीर निरोगी रहता है। हमें अपने परिवार के सभी सदस्‍यों को योग ध्‍यान करवाना चाहिए जिससे पूरा परिवार स्‍वस्‍थ एवं खुशहाल रह सके।

आयोजन में डाईट प्राचार्य सी पी शर्मा एवं स्‍टॉफ का विशेष सहयोग रहा।

Related Post