Latest News

प्रदेश का पहला बायोटेक्‍नॉलाजी पार्क आमलीभाट जावद में बनेगा

Neemuch headlines June 8, 2023, 6:09 pm Technology

नीमच । प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के विशेष प्रयासों से प्रदेश का पहला बायो टेक्‍नॉलाजी पार्क नीमच जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र के आमलीभाट में स्‍थापित होने जा रहा है। जावद क्षेत्र के ग्राम आमलीभाट में बायोटेक्‍नॉलाजी पार्क निर्माण स्‍थल का गुरूवार को एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बायोटेक्‍नॉलाजी विभाग के विशेषज्ञों की टीम एवं महानिरीक्षक (डीजी) एम.पी.सी.एस.टी. के साथ बायोटेक्‍नॉलाजी पार्क निर्माण स्‍थल का अवलोकन किया और बायोटेक्‍नॉलाजी पार्क निर्माण के संबंध में चर्चा की गई। इस मौके पर एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग व अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे। उल्‍लेखनीय है, कि म.प्र. के पहले बायोटेक्‍नॉलाजी पार्क निर्माण का भूमिपूजन 13 जुलाई को नीमच जिले की जावद तहसील के गांव आमलीभाट में किया जा रहा है।

यह बायोटेक्‍नॉलाजी पार्क 100 करोड की लागत से 39.53 हेक्‍टेयर भूमि पर स्‍थापित किया जावेगा। बायोटेक्‍नॉलाजी पार्क के भूमिपूजन के साथ ही 13 जुलाई को राष्‍ट्रीय स्‍तर के तीन दिवसीय विज्ञान सम्‍मेलन का शुभारंभ भी होगा।

Related Post