ग्राम पंचायत ऊँचेड़ में लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र किए वितरित

Neemuch headlines June 8, 2023, 6:00 am Technology

मनासा। महिला सशक्तिकरण का माध्यम बन रही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश में बहनों के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के मूर्तरूप लेने के बाद स्वीकृति पत्र पाकर बहनों में खुशी का वातावरण है, गाँव ऊँचेड़ मे शाला परिसर ऊँचेड़ में सभी पात्र महिलाओ को स्वीकृति पत्र वितरित किए ।

योजना के तहत 10 जून को उनके खाते में पहली बार एक हजार रुपये की राशि आएगी, इसके उपरांत हर माह एक-एक हजार रुपये मिलते रहेंगे । इस अवसर पर ग्राम पंचायत ऊँचेड़ सरपंच लीला बाई राजमल नागदा, उप सरपँच सन्तोष बाई सुथार , सचिव बंशीलाल धनगर व महिला बाल विकास सुपरवाइजर किरण खिंची, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा लोहार व सन्तोष शर्मा, साहिका केशर बाई नायक, माया बाई नायक, व कंकु बाई पाटीदार आदि महिला उपस्थित थी ।

Related Post