नगर परिषद रतनगढ़ में वार्ड क्रमांक 13 उप चुनाव मे मतदान हेतु ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया

निर्मल मुंदड़ा June 8, 2023, 5:58 am Technology

रतनगढ़। नगर परिषद उपचुनाव 2023 वार्ड पार्षद एवं ग्राम पंचायत उमर के सरपंच पद हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार रिटर्निंग ऑफिसर देवेंद्र कच्छावा के निर्देशानुसार सहायक रिटर्निंग अधिकारी शत्रुघ्न चतुर्वेदी व श्रीमती मोनिका जैन,मास्टर ट्रेनर नटवरलाल छीपा की उपस्थिति में राजेंद्र प्रसाद जोशी जिला मास्टर ट्रेनर ने तहसील टप्पा कार्यालय रतनगढ़ में अभ्यर्थियों व निर्वाचन अभिकर्ताओं,भाजपा व कांग्रेस पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया।

जिससे चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को यह पता चल सके कि कौन से मतदान केंद्र पर कौन से नंबर की बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट चुनाव हेतु उपयोग में लाई जावेगी। इस अवसर पर निर्वाचन शाखा में लगे कर्मचारी लक्ष्मीचंद सैनी,ओमप्रकाश क्षत्रिय, सुभाषचंद्र सुथार, सुरेश तावड़, नगर परिषद रतनगढ़ के उप निर्वाचन मीडिया प्रभारी बालकृष्ण सोलंकी आदि भी उपस्थित रहे।इन सब की उपस्थिति में जिला मास्टर ट्रेनर्स राजेंद्र प्रसाद जोशी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर निर्मल व्यास ने सभी उपस्थित अभ्यर्थियों के समक्ष मशीनों के रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया को पूर्ण कर दिखाया। एवं पंचनामा बनाकर उपस्थित अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर करवा कर रेण्डमाइजेशन संपन्न करवाया गया।

Related Post