Latest News

जिला सीईओ गुरूप्रसाद ने की ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा

Neemuch headlines June 6, 2023, 9:01 pm Technology

नीमच । जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने गत दिवस जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों की प्रगति की विस्‍तार से समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने बैठक में एन.आर.एल.एम.के अन्‍तर्गत संस्‍थागत, वित्‍तीय समावेश, आजीविका संवर्धन, कौशल उन्‍नयन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास में जावद एवं नीमच की पूर्णता की प्रगति की समीक्षा की। उन्‍होने आवास में जिन हितग्राही को प्रथम किश्‍त से दूसरी किश्‍त तथा द्वितीय किश्‍त से त़तीय किश्‍त जारी हुए 45 दिन से अधिक समय को गए है, उनकी हितग्राहीवार सूची तैयार कर सेक्‍टर अधिकारी पंचायत में भ्रमण कर स्थिति जाने एवं समय-सीमा में आवास पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में मनरेगा के तहत भुगतान , मजदूर नियोजन बढाने, सुदूर सम्‍पर्क सडक, गौशाला निर्माण, पुष्‍कर धरोहर, अम़ृत सरोवर के कार्यो को 30 जून 2023 तक पूर्ण करने, नंदन फलोउघान में मस्‍टर रोल समय पर निकालने, आदि की समीक्षा की।

सामाजिक अंकेक्षण में नीमच एवं मनासा की अधिरोपित वसूली शत प्रतिशत करने, स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत व्‍यक्तिगत शौचालय, सेग्रेगेशन शेड, रेटोफिटिंग, पंचायत प्रकोष्‍ट में सम्‍पति कर, जलकर, स्‍वच्‍छता कर, ऑनलाईन ऑडिट, 15वॉ वित्‍त में प्राप्‍त राशि के विरुद्व व्‍यय की स्थिति, वाटरशेड परियोजना फूलपूरा, जाट, बधावा में प्रगतिरत कार्योकी तकनीकी एवं प्रशासकीय स्‍वीक़ृति की स्थितिकी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उघानिकी विभाग के अंतर्गत प्रगतिरत नंदन फलोउघान, श्रम विभाग की संबल-2, सीएम हेल्‍प लाईन की समीक्षा कर निर्देश दिए गए।

Related Post