Latest News

जिला कलेक्टर नीमच ने ई जन सुनवाई के माध्यम से सुनी समस्याएँ, शासन की योजनाओं से कराया अवगत

एम डी मंसूरी June 6, 2023, 4:02 pm Technology

झांतला। दिनांक 5/6/2023 को ग्राम के पंचायत भवन में कलेक्टर जैन द्वारा ई- जनसुनवाई की जिसमें शासन की विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। उपस्थित ग्रामीण जन से लाडली बहना, प्रधानमंत्री आवास आदि पर चर्चा की गई। इस हेतू लाडली बहना योजना के 100% आधार लिंक व डीबीटी करवाने हेतु महिलाओं को प्रेरित किया। ग्राम पंचायतों में पेयजल, सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से हो तथा अन्य योजना का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से हो इस के लिये सभी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। इसके बाद ग्रामीणों से संवाद किए गये, जिसमें ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई तथा ग्रामीण जन से संवाद में प्रधानमंत्री आवास सूची में सिस्टम से नाम कटना या छूटे हुए परिवारों के बारे में ग्रामीण जनों ने अवगत करवाया। इस हेतु श्रीमान ने बताया कि जो सिस्टम से कट रहे हैं उनकी सूची वरिष्ठालय को भेजी जाए तथा जब पोर्टल खुलेगा तब नए पात्र परिवारों को जोड़ने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। गाडोलिया परिवारों को पूर्व में आवासीय भूखंड जारी किए गए थे जिन्हें व्यवस्थित बैठाने हेतु श्रीमान तहसीलदार को निर्देशित किया।

ग्राम पंचायत झांतला में ई जनसुनवाई के माध्यम से जुड़ने के लिए पंचायत में ग्रामीणों की अपार संख्या थी इसमें आमजन, पत्रकार बंधु, जनप्रतिनिधि एवं सभी विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर हल्का पटवारी राजकुमार शर्मा, सचिव जगनाथ राव, सरपंच प्रतिनिधि विनोद धाकड़, प्रदीप सुतार, आनगवाड़ी कार्यकर्ता आदी उपस्थित थे।ग्रामीणजन समुदाय ने कलेक्टर जैन का आभार माना तथा भविष्य में भी इस प्रकार की ई जनसुनवाई होती रहे ऐसी आशा की गई। ‌‌

Related Post