Latest News

ई-जनसुनवाई में कलेक्‍टर जैन ने सुनी ग्रामीणों की समस्‍याएं

Neemuch headlines June 5, 2023, 9:50 pm Technology

नीमच| कलेक्टर दिनेश जैन ने सोमवार को ई-जनसुनवाई में नीमच जिले की जावद विकास खण्‍ड के 6 गॉवों के ग्रामीणों से ग्राम पंचायतों में सीधे वीडियों कॉन्‍फ्रसिंग के जरिए संवाद कर, उनकी समस्‍याएं सुनी और उपस्थित जिला अधिकारियों को समस्‍याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में कलेक्‍टर श्री जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ई-जनसुनवाई में पॉचग्राम पंचायतों में ग्राम झांतला, पलासिया, शहनातलाई, कछाला, राजपुरा झवंर एवं रेतपुरा के ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी।

इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्‍त सीईओ अरविंद डमोर एवं विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। ई-जनसुनवाई में कलेक्टर जैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि, आयुष्‍मान कार्ड, बालिकाओं के हीमोग्‍लोबीन जॉच आयुष्मान कार्ड बनवाने, लार्निग लायसेंस, गत दिवस रक्‍तचापव शुगर की जॉच शिविरों के आयोजन के बारे में बताया। उन्‍होने कहा कि जो निर्माण कार्य अधुरे है, उन्‍हे बारि‍श के पहले शीघ्र पूर्ण करवाएं। ई-जनसुनवाई में रेतपुरा के प्रभुलाल धनगर, उडीबाई, ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने, विदयुत डीपी को अन्‍यत्र लगवाने, नाला निर्माण करवाने, सीमेन्‍द्र कांक्रीट सडक निर्माण करवाने, आंगनवाडी भवन निर्माण, टयूबवेल पर हेण्‍डपंप या विद्युत मोटर लगवाने, नाला निर्माण के लिए भूमि का सीमांकन करवाने, पेयजल समस्‍या का हल करवाने एवं पीएम आवास योजना में नाम जुडवाने की मांग भी की। इस पर कलेक्‍टर ने इन समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियो को दिये। कलेक्‍टर ने ग्रामीणों से चचर्चा कर राशन व खादयान्‍न वितरण, मध्‍यान्‍ह भेाजन वितरण के बारे में भी जानकारी ली।

Related Post