Latest News

अनियमितता पाए जाने पर कलेक्टर ने रेडक्रास लेखपाल उमेश चौहान की सेवाएं समाप्त के जारी किए आदेश

Neemuch headlines June 4, 2023, 9:37 am Technology

नीमच । नीमच कलेक्टर दिनेश जैन ने बड़ी कार्यवाही करते हुवे डीडीआरसी के लेखापाल उमेश चौहान वर्तमान में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच की सविदा सेवाए दिनांक 31/05/2023 को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए मिली जानकारी के अनुसार डी डी आर सी के 2 कर्मचारी की संविदा अवधि दिनांक 02/12/2022 को एवं 04 कर्मचारियों की संविदा अवधि दिनांक 31/03/2023 को समाप्त हो गई नवीनीकरण के प्रस्ताव कर्मचारियों के कार्य विवरण समय अवधि में प्रेषित नहीं करवाए गए तीन माही और छः माही और वार्षिक जानकारी शासन एवं जिला कार्यालय को नियमित नहीं भेजी गई विगत 5 वर्षों में 959 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए गए किंतु पोर्टल पर शतप्रतिशत नहीं चढ़ाई गई एवं सत्यराम चौकीदार 88 दिवस अनुपस्थित थे। अनुपस्थित अवधि का निराकरण सक्षम प्राधिकारी से नहीं कराया गया खाते में पंद्रह हजार जमा करने हेतु कलेक्टर नीमच ने निर्देश दिए थे निर्देश का पालन नहीं किया गया। डीडीआरसी में स्टाफ सामग्री की के भौतिक सत्यापन करवा कर रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई उमेश चौहान लेखापाल को पूर्व में भी अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करने के कारण पूर्व में चेतावनी दी गई थी एवं भविष्य में सविधा सेवा शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर सेवा समिति की कार्रवाई की जाएगी आदेश जारी किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार अनुसार भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी नीमच द्वारा संचालित किरायों की दुकान के अनुबंध पत्र की फाइल उमेश चौहान तत्कालीन समन्वयक एवं लेखापाल रेडक्रॉस सोसाइटी नीमच द्वारा समय-समय पर प्रस्तुत नहीं की गई जिससे चौहान की मिलीभगत होना प्रतीत होता है।

जिस कारण अपर कलेक्टर ने अपर कलेक्टर एवं प्रशासक भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नीमच ने सात दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए और अनियमितता पाए जाने पर कलेक्टर दिनेश जैन दिनांक 31/05/ 2023 को उमेश चौहान की सेवाए समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए और छः कर्मचारी की नई नियुक्ति के आदेश भी ही सकते है एवं कार्यालय सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग, डी डी आर सी, जिला नीमच व अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत अरविंद डामोर से कुछ सवाल पूछना चाहते थे तो उन्होंने मना कर दिया क्योंकि इतनी अनियमित्तता चल रही थी तो उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत नही कराया कही ना कही मिलीभगत की संभावना नजर आ रही है या अनियमितता पर पर्दा डाल रहे थे।

जानकारी के अनुसार इन छह कर्मचारी की संविदा सेवाए अवधि कब समाप्त हुई श्री मति अभिलाषा शर्मा वर्मा प्रशासनिक अधिकारी दिनांक 31/03/ 2023, उमेश चौहान जनरल स्टाफ क्लर्क एकाउंटेंट 31/03/ 2023 सुरेंद्र सिंह चुंडावत मोवीलिटी इंस्ट्रक्टर 31/03/ 2023 सत्य राम चौकीदार 31/03 /2023 भूरा लाल अहीर क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट 02/12/ 2022 ,राकेश कुमार पाल मल्टीपरपज, रिहेब्लटेसन 02/12/2022 उसके पश्चात भी कार्य करना अधिकारी पर कई सवाल खड़े हो रहे है ।

Related Post