Latest News

तैराकी नीमच ने अपने सभी रिकार्ड तोड़े सिद्धांत सिंह व कनक श्री के सभी इवेंट मे गोल्ड, इन खिलाडीयो ने भी किया कमाल

Neemuch headlines June 3, 2023, 10:44 pm Technology

नीमच। 51 राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता नीमच तीसरे दिन ही नीमच ने अपना रिकार्ड तोड़ते हुए नया इतिहास रचा । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे अधिकतम 67 पदक्- 2015 मे हासिल किये थे। तत्पश्चात करोना काल के बाद तीसरे दिन दोपहर काल तक 74 मैडल पर कब्ज़ा कर चुके है जो नया रिकार्ड है ।

अभी डेड़ दिन् बाकि है । खेल ख़त्म होने से पहले मैडल की सेंचुरी लग सकती है । जो बहुत बड़ा रिजल्ट है मात्र 35 खिलाड़ियों के साथ । ढाई दिन मे अब तक

19 गोल्ड

31 सिल्वर

24 ब्रॉन्ज़

नीमच अपने नाम कर चुका है जो की नीमच का बेस्ट परफॉरेंस है। अभी डेढ़ दिन बाकी है। नीमच से अब तक सिद्धान्त पिता गोपाल सिंह जादोंन 09 गोल्ड कनक श्री तेजप्रकाश धारवाल 6 गोल्ड , अस्मि मयंक कटारिया 2 गोल्ड , स्तुति अग्रवाल मनीष चमड़िया 2 गोल्ड , सहित नीलेश घावरी, शुभम यादव, आदित्य प्रजापत, आद्रिका कविश्वर, विकास जाटव, पृथ्वी हरोड़, आरव शर्मा, शिवांश चतुर्वेदी, सुनिधि वालूजकर, शुभम् स्वर्णकार , कुशाग्र् माहेश्वरी को कुल 37 सिल्वर मैडल एवं अनुष्का श्रीवास्तव, आयुष शर्मा, प्रसून राणा, वनिष्का चतुर्वेदी, अंजनी सेम्यूल, गेहलोत, को कुल 24 ब्राउज मैडल सहित 74 मैडल पर कब्ज़ा कर चुके है। नीमच टीम का उत्साह देखने योग्य है। आज नीमच टीम की एकजुटता - टीम भावना की चर्चा सभी मप्र टीमों के बिच चर्चा का विषय रहा। नीमच नपा लाइफ गार्ड कोच आयुष गौड़, नीलेश घावरी, रोहित अहीर, अभिषेक अहीर एवं सुधा सोलंकी एवं मोटिवेटर राकेश कोठारी एवं मेंटर प्रभु मूलचंदानी की चर्चा सबके मुख पर थी।

Related Post