Latest News

कांग्रेस नेता अहीर ने घर-घर जा कर कमलनाथ की योजनाओं को बताया, वार्ड 8 एवं 9 में भरे नारी सम्मान योजना के फार्म

हबीब राही June 3, 2023, 9:32 pm Technology

जावद। छः माह पुर्व मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस के नेता गांव-गांव, घर-घर जा कर मतदाताओं से सीधा सर्म्पक कर रहे है। मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।

जावद विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर जावद के वार्ड क्रमांक 8 एवं 9 में कमलनाथ की योजनाओं का पिटारा लेकर मतदाताओं के पास पहुंचे। मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महिला शक्ति को आर्थिक रूप से मजबुत करने के लिए बहुत ही महती योजना बनाई है। जो कि चुनाव में कारगार साबित होगी। नारी सम्माना योजना के तहत कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता घर-घर जा कर फार्म भर रहे है। शनिवार को वार्ड क्रमांक 8 के प्रत्याशी रहे शहादत हुसैन एवं वार्ड 9 के पुर्व पार्षद फजलेनबी छिपा के साथ कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने दोनो ही वार्डो में नारी सम्मान योजना के फार्म भर कर माताओं-बहनो को योजना के बारे में बताया एवं कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपिल की। वही अरविंद बग्गड़ ने बताया की हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर वार्डो में फार्म भरने जा रहे है हमे मतदाताओं का बहुत ही सहयोग मिल रहा है, जिन वार्डो में हम नहीं जा पा रहे है वहां के निवासी हमें फोन पर कहते है कि राजकुमार अहीर को हमारे वार्ड में लाओं और हमारे भी फार्म भरो। वहीं कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर अपने मतदाताओं से सीधे सर्म्पक कर वार्डो में नारी सम्मान योजना के फार्म भर रहे है। वही कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुर्व में जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब भी तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने मध्यप्रदेश में काफी योजनाए दी। बिजली के बिल हाफ किए, किसानों का कर्जा माफ किया, विधवा/वद्धा पेंशन में बड़ोतरी, कन्यादान योजना के तहत 26 हजार से बड़ाकर 51 हजार की राशि दी, नीमच में मेडिकल कॉलेज की सौगात दी, गौशालाओं का निर्माण, अवैध निर्माण रूकवाए, शुद्ध के लिए युद्ध, कई सरकारी जमीनो को दबंगो व बदमाशों से मुक्त करवाई एवं मध्यप्रदेश का भय मुक्त प्रदेश बनाया। आज मध्यप्रदेश में सब कुछ उलटा हो रहा है, यहां पर अपराध बड़ रहे है, मंहगाई बड़ रही है। छः माह पुर्व इन सब समस्याओं का खात्मा होने जा रहा है, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और माननीय कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बन रहे है। चंद रूपयों का लालच देकर भाजपा ने सरकार गिरा दी अगर कमलनाथ सरकार मध्यप्रदेश में काबिज रहती तो आज मध्यप्रदेश में हर क्षेत्र में विकास होता। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, माननीय कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनेंगे और किसानों का कर्जा माफ करेंगे, 100 युनिट तक बिजली माफ-200 युनिट तक बिजली बिल हाफ, महिलाओं को 1500 प्रतिमाह, रसोई गैस 500 रूपये, पुरानी पेंशन योजना लागू जैसी कई महत्वपुर्ण योजनाओं पर काम किया जाएगा। मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि कमलनाथ जी की नारी सम्मान योजना का हमें भरपुर सहयोग मिल रहा है, महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है, प्रत्येक महिला सिर्फ यही कह रही है कि हम कांग्रेस को ही जीताएगे। इस अवसर पर जावद विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, वार्ड 8 के पार्षद प्रत्याशी शहातद हुसैन, पुर्व पार्षद अरविंद धाकड़, पार्षद प्रतिनीधी प्रहलाद धाकड़, पुर्व पार्षद प्रतिनीधी शिवकुमार त्रिपाठी, रमेश भानु टेलर, दिनेश धनगर (पार्षद, नयागांव), मोनू शुक्ला, बेरोजगार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हनि तोतला, हबीब राही, पुर्व पार्षद बशीर पहलवान, नजमा अंसारी, जेनब बी, रूबीना बानो, रेहाना परवीन, शाईदा बानो, सज्जाद हुसैन, मो. सलीम, साबिर हुसैन, अब्दुल हमीद, शौकिन धाकड़, कासन अंसारी, मो. आमीन, मो. आसिफ, वार्ड 9 के पुर्व पार्षद फजलेनबी छिपा, शरीफ (पप्पु) छिपा, जेबुन्नीसा लौहार, अमरीन छिपा, रिजवाना लौहार, दिलकुश राठौर, फिरोजा मंसुरी, शरीफ मुल्तानी, नासिर शाह, सरफराज लौहार, रियाज कुरैशी, मेहमुद कुरैशी, युसुफ कुरैशी, नासिर लौहार, गुल मोहम्मद, कलीम लोहार, जमील मंसुरी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं महिलाएं मौजूद थी। सभी ने कांग्रेस को वोट देने का प्रण लिया।

उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हबीब राही द्वारा दी गई।

Related Post