Latest News

जीएसटी पंजीयन की जांच के नाम पर परेषान करने पर व्यापारियों में आक्रोष

neemuch headlines June 2, 2023, 6:35 pm Technology

नीमच। अंबेडकर मार्ग स्थित सेंट्रल जीएसटी निरीक्षक श्री पाटीदार को नीमच जिला कांग्रेस के नेतृत्व में जिले के उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें गब्बर सिंह टैक्स के द्वारा ईमानदार व्यापारियों को किसी भी तरह से परेशान ना किया जाए, फर्जी व्यापारियों के पंजीयन निरस्त करने की जांच अवश्य हो, लेकिन इमानदार व्यापारी को परेशानी ना आए।

उक्त जानकारी देते हुए प्रकोष्ठ के जिला प्रवक्ता मुकेश सिंहल पार्टनर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं उद्योग और व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौरडिया के निर्देशानुसार नीमच जिला कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा नीमच जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया एवं जिला अध्यक्ष उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ कमल मित्तल के नेतृत्व में नीमच ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश अहीर, जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल एवं नीमच के वरिष्ठ नेतागणों उमराव सिंह गुर्जर, राजकुमार अहीर, तरुण बाहेती, मधु बंसल, बृजेश सक्सेना, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़, धर्मेंद्र परिहार, अमरदीप उपाध्याय, गजेंद्र यादव, मनोहर चौरसिया, मनोहर अंब, राजीव भास्कर सहित उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष प्रदीप चौरसिया महासचिव अजय कासलीवाल, नवीन गट्टानी, विनोद गोयल, शैलेंद्र शेट्टी, राम गोपाल राठौर, गौरव गोयल, जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष प्रमोद गोधा, प्रकोष्ठ के लीगल एडवाइजर एडवोकेट यशवंत चतुर्वेदी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आ रही है कमलनाथ सरकार के नारे भी लगाए।

Related Post