Latest News

वायडी.नगर पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान 01 किलो अफीम के साथ पकडा आरोपी, अफीम देने वाला आरोपी भी गिरफ्तार मनासा तहसील के दोनो आरोपी

Neemuch headlines June 1, 2023, 9:45 pm Technology

मन्दसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा अपराध एवं अपराधियो तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियो पर नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं अति. पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि. धर्मेश यादव, सउनि. मोहन सिंगार द्वारा दिनांक 01.06.23 को हमराह फोर्स के साथ गुराडिया बालाजी मंदिर के पास आम रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान नीमच तरफ से आई मोटर सायकल के चालक द्वारा पुलिस चैकिंग देखकर तेजी से निकलने का प्रयास किया, जिसे मौके पर पुलिस द्वारा तत्परता से बेरिकेड लगाकर बमुश्किल रोका ।

मोटर सायकल चालक की गतिविधि शंकास्पद होने से तलाशी के दौरान शर्ट के अंदर शरीर पर छुपाकर रखी थैली से 01 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद कर जप्त की गई । मौके पर गिरफ्तार आरोपी तेजपालसिंह पिता किशोरसिंह चंद्रावत उम्र 21 साल नि. ग्राम बडी आंतरी थाना मनासा जिला नीमच से मादक पदार्थ अफीम के स्त्रोतों के संबंध में पूछने पर रोहित पिता देवीलाल मालवीय नि. ग्राम कंजार्डा थाना मनासा जिला नीमच से लाना बताया गया वापसी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपी रोहित पिता देवीलाल व्यास नि. ग्राम कंजार्डा को भी गिरफ्तार कर दोनों आरोपितों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, उनि. धर्मेश यादव, सउनि. मोहन सिंगार, प्रआर. दिग्पाल सिंह, प्रआर. संजय सिंह, प्र.आर. चन्द्रप्रकाश परमार, आर. पुष्कर धनगर, आर. मनोज पंड्या, आर. सुभाष प्रसाद, आर. राहुल पाटीदार, आर. मनीष शर्मा आर. राकेश मईडा, आर. नरेन्द्र जोशी ।

Related Post