विश्‍व तम्‍बाकू निषेध दिवस पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

Neemuch headlines May 31, 2023, 8:17 pm Technology

नीमच। नशा मुक्‍त भारत अभियान अंतर्गत जिला कलेक्‍टर दिनेश जैन, अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीणा के निर्देशन एवं उपसंचालक सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग अरविन्‍द डामोर व नोडल अधिकारी जिला समन्‍वयक जन अभियान परिषद वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में सामाजिक संस्‍था समर्पण फाउण्‍डेशन द्वारा नशे के खिलाफ, एक आगाज, अंतर्गत विश्‍व तम्‍बाकू निषेध दिवस पर जनजागरूकता हेतु चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्‍थान (डाईट) नीमच में किया गया। संस्‍था की संयुक्‍त सचिव सुश्री जमना (जया) सोनी एवं कार्यकर्ता श्रीमती कपीला पारिक ने छात्राध्‍यापकों को नशामुक्ति अभियान अंतर्गत मार्गदर्शन देते हुए प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। प्रतियोगियों द्वारा नशा मुक्ति पर निंबंध के रूप में अपने मन के विचारों को क्रमबद्ध किया वहीं चित्रकला के माध्‍यम से मन के विचारों को अभिव्‍यक्‍त किया।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान भावना बैरागी, द्वितीय स्‍थान शानू राठौड़, तृतीय स्‍थान पूजा गायरी एवं प्रोत्‍साहन सपना नागदा व अंकिता मोड़ ने प्राप्‍त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान प्रेरणा गायरी, द्वितीय स्‍थान गणेश धाकड़, तृतीय स्‍थान कृष्ण गायरी एवं प्रोत्‍साहन विकास धनगर व मधु कुमावत ने प्राप्‍त किया।

डाईट के विद्यार्थियों द्वारा इस उल्‍लेखनीय सहभागिता पर संस्‍था अध्‍यक्ष श्रीमती मीरा थापा, उपाध्‍यक्षद्वय कपिल पंवार, शेर अली, कोषाध्‍यक्ष पवन शर्मा, सचिव तुषार पुरोहित ने सभी को बधाईयॉ एवं शुभकामनाऐं दी तथा जीवन में कभी भी नशा नहीं करने की अपील की। आयोजन में डाईट प्रचार्य सी पी शर्मा एवं समस्‍त स्‍टॉफ का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Post