Latest News

दिल्ली में हुआ साक्षी हत्याकांड, विरोध में नीमच की सड़को पर उतरा सर्व समाज, किया विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

Neemuch headlines May 31, 2023, 7:43 pm Technology

नीमच। राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक 16 वर्ष की बालिका की निर्मम हत्या कर दी गई।आरोपी मोहम्मद साहिल(20) ने शाहबाद सोच समझकर योजनाबद्ध रूप से डेयरी इलाके के बी ब्लॉक में साक्षी(16) की रविवार रात को चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी।

इस दौरान उसके शरीर पर 66 सेकेंड में चाकू से 34 वार किए थे। इसके बाद उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया। इस ह्रदय विदारक एवम अमानुषिक हत्याकांड से समूर्ण समाज आहत एवम अक्रोशित हैं। पूरे देश में इस प्रकार की घटनाएं एक वर्ग विशेष की अपराधियों द्वारा बार बार दोहराई जा रही है ,और ऐसे अपराधियों को कानून व्यवस्था का भी किंचित भय नही है,जिससे सम्पूर्ण देश में एक असुरक्षा का वातावरण निर्मित हो रहा है, समाज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। ऐसी जघन्य घटनाएं शांतिप्रिय एवम सहिष्णु समाज को उद्वेलित करते हुए अक्रोषित एवम प्रतिकार के लिए बाध्य करती है।

इसी उद्देश्य से नीमच सर्व समाज द्वारा बुधवार को जिला कलेक्टर नीमच को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से आरोपी को शीघ्र फांसी एवम इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कठोरतम कानूनी प्रावधान की मांग की साथ ही एक वर्ग विशेष के अपराधियों द्वारा इस प्रकार के जघन्य,संगठित,एवम योजनाबद्ध अपराधों के निराकरण हेतु विशेष न्यायालयों की स्थापना हो जिससे कि त्वरित निर्णय होकर अपराधियों में भय व्याप्त हो सके । बुधवार दिनांक 31 मई शाम 4 बजे स्थानीय भारत माता चौराहे पर सर्व समाज नीमच के आह्वान पर नीमच के सभी समाज प्रमुख अपने समाज के ज्ञापन पत्र के साथ एकत्रित हुए। जिसमे प्रमुख रूप से विश्व सिंधी समाज, सिंधी सोश्यल ग्रुप, सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समिति, श्री चंद्रनवंशी ग्वाला क्षत्रिय गवली समाज, आदिवासी भील संगठन, हिंदू जागरण मंच, दिगंबर जैन समाज, सिखवाल ब्राह्मण समाज महिला मंडल, कायस्थ विकास परिषद, राधाकृष्ण मंदिर यादव समाज नीमच सिटी, पोरवाल समाज सेवा समिति, महाराष्ट्र समाज, अन्नपूर्णा सेवा न्यास, माहेश्वरी समाज नीमच, माहेश्वरी महिला मंडल, पूज्य सिंधी पंचायत, श्री स्वर्णकार समाज समिति, सिख समाज विकास समिति, कायस्थ समाज नीमच, सकल ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल, वाल्मीकि समाज, यादव महासभा नीमच, अग्रवाल समाज नीमच, अखिल भारतीय मेवाडा धनगर गायरी युवा महासभा, बाबा रामदेव रैगर समाज बगाना, जिला पाटीदार समाज संगठन, करणी सेना परिवार,नारी शक्ति सम्मान, सोंधिया राजपूत समाज,कुचबंदिया गिहारा समाज, लखेरा समाज, मराठा समाज, लोधा समाज, वर्मा समाज एवम अहीर समाज सहित अन्य समाजों के ज्ञापन पत्र के साथ सर्व समाज जन उपस्थित हुए। वहा से सभी सर्व समाज प्रतिनिधियों ने कलेक्टर आफिस पहुंचकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के नाम जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा। एस अवसर पर सर्व समाज के रमेश केवलानी, सोनू लालवानी, एड विनोद शर्मा, लाला सफा, एड अजय श्रीवास्तव, विजय विनायका, अपेक्षा शर्मा, इंजी बाबूलाल गोड, केलाशचंद गुप्ता, प्रवीण ओरेंदकर, प्रकाश मंडवारिया, नवीन गट्टानी, मनोहर अर्जनानी, जितेंद्र सोनी, हरभनसिंह सलूजा, अजय श्रीवास्तव, विद्या त्रिवेदी, करन नकवाल, मनीष गोयल, सुरेशचंद्र सिंहल, रमेश धनगर, लखन उज्जेनिया, श्याम सुंदर पाटीदार, तेजसिंह, रामेश्वर नागदा, सुरेंद्रसिंह सिसोदिया, संजय गोहर, बालकृष्ण सोलंकी, वीरेंद्र लोधा,सहित अन्य सर्व समाज प्रमुख ने ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन का वाचन पंडित शैलेष जोशी द्वारा किया गया।

Related Post