Latest News

नान एसी, नान कूलर-डे पर एक दिन में हुई आठ लाख यूनिट बिजली की बचत

Neemuch headlines May 31, 2023, 5:35 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में आयोजित मिशन लाइफ अभियान के तहत गत दिवस 26 मई 2023 नॉन एसी,नानकूलर दिवस प्रात:11 से रात्रि 9 बजेतक घोषित किया गया था।

इसके तहत जिले के सभी शासकीय कार्यालयों, अधिकारी, कर्मचारियों और नागरिको से एसी, कूलर नही चलाने का आव्‍हान किया गया था। मिशन लाईफ के तहत नान एसी, नान कूलर डे पर एक दिन में जिले में कुल 8 लाख यूनिट ऊर्जा का संरक्षण किया गया है। इससे एक दिन में अनुमानित कुल 50 लाख रूपये की बचत जिले के नागरिको द्वारा की गई है। मई माह में 19 मई 2023, शुक्रवार को जिले में कुल 28.40 लाख यूनिट विद्युत खपत हुई थी, जबकि 26 मई 2023, शुक्रवार को (नॉन एसी, कुलर दिवस) पर जिले में कुल 20.47 लाख यूनिट विद्युत खपत हुई है। इस तरह जिले के नामरिकों ने नान एसी, नान कूलर-डे में उत्‍साहपूर्वक सहयोग कर, एक दिन में आठ लाख यूनिट बिजली की बचत की गई है।

Related Post