Latest News

नीमच में वनवासी लीलाओं की प्रस्‍तुति के तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन, अंतिम दिन लछमन चरित पर आधारित लीलाओं का हुआ मंचन

Neemuch headlines May 30, 2023, 10:15 pm Technology

नीमच। जनजातीय लोककला एवं बोली विकास अकादमी भोपाल व्‍दारा वनवासी लीलाओं पर तीन दिवसीय समारोह का जिला मुख्‍यालय नीमच के बालाजी धाम बघाना में लछमन चरित पर परिकल्पित वनवासी लीलाओं के मंचन के साथ हुआ अंतिम दिन मंगलवार को नर्मदापुरम के श्री रत्‍नेश साहू व्‍दारा निर्देशित लछमन चरित पर आधारित वनवासी लीलाओं का मंचन कलाकारों के दल व्‍दारा किया गया।

वनवासी लीला के तहत लक्ष्मण चरित पर आधारित प्रस्तुतियों को नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं जनप्रतिनिधियों कलेक्टर दिनेश जैन सहायक कलेक्टर सृजन वर्मा एसडीएम डॉ ममता खेड़े अन्य अधिकारी कर्मचारियों और नागरिकों तथा उपस्थित जनसमुदाय ने खूब सराहा। लछमन चरित पर परिकल्पित वनवासी लीलाओं के मंचन के साथ ही म.प्र.शासन संस्‍कृति विभाग एवं जिला प्रशासन नीमच व्‍दारा 28 मई से आयोजित तीन दिवसीय वनवासी लीला कार्यक्रम का समापन हो गया है।

वनवासी लीला के समापन समारोह में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार कलेक्टर दिनेश जैन सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक पत्रकार गण भी उपस्थित थे।

Related Post