Latest News

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने की जनसुनवाई –82 लोगों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch headlines May 30, 2023, 5:47 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर दिनेश जैनने जनसुनवाई करते हुए-82 आवेदको की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में भदाना के के चम्‍पालाल कीर ने गिरवीशुदा भूमि विपक्षी से दिलवाने, गिरदौडा की सुशीला बाई जाटव एवं रिसाला एरिया नीमच के शारिक अहमद, ने प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम दर्ज करवाने आवास दिलवाने, अमावली महल के लक्ष्‍मण सिंह राजपूत ने आने-जाने का रास्‍ता खुलवाने, श्रीनाथ कालोनी नीमच के बनेसिह राजपूत ने पीएम आवास योजना में मकान आवंटन करवाने, निपानिया आबाद के सज्‍जन सिंह ने खसरा नकल में प्रविष्ठि करवाने, मोडी के सज्‍जनसिंह चन्‍द्रावत ने रास्‍ता विवाद का निराकरण करवाने, पोखरदा की विदयाबाई भील ने कृषि भूमि का कब्‍जा दिलवाने, जावद की संतोषबाई ने आम रास्‍ते से अतिक्रमण हटवाने, जावद के रमेश बोहरा ने खेत पर जाने का रास्‍ता दिलवाने, पिपलोन के गोवर्धनलाल जाटव ने सूचना के अधिकार तहत हर्जाना दिलवाने, एवं जमुनियाकला के लक्ष्‍मीनाराण तेली ने गरीबी रेखा की सूची में नाम दर्ज कर पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने संबधी आवेदन प्रस्‍तुत किया ।

इसी तरह पिपलोन के गंगाराम, झांतला के धन्‍नालाल, बामनिया के प्रहलाद ब्राहम्‍ण, कराडिया महाराज के अम्‍बालाल प्रजापत, चौथखेडा के दादरसिंह राजपूत, दांता के अर्जुनसिंह बंजारा, बघाना के रफीक खांन, हरवार के बन्‍शीलाल प्रजापत, जूना भदाना के मांगीलाल बंजारा, अठाना की कमलाबाई खटिक एवं झांझरवाडा की गंगाबाई सालवी आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई।

Related Post