मनासा में साइकिल से कार्यालय पहुंचे अधिकारी कर्मचारी

Neemuch headlines May 30, 2023, 5:34 pm Technology

नीमच! मिशन लाइफ़ अभियान के तहत कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में 30 मई को साइकिल-डे के रूप में मनाया गया। इसके तहत मनासा एसडीएम पवन बारिया जनपद सीईओ डी.एस.मेश्राम तहसीलदार बी.के.मकवाना पशु चिकित्सक डॉ.राजेश पाटीदार अपने निवास से कार्यालय तक साइकिल से पहुंचे।

मिशन लाइफ के साथ आयोजित साइकिल रैली के माध्यम से आमजनों को ईंधन की बचत का संदेश दिया गया ।

Related Post