Latest News

स्वर्गीय संपत बाई धाकड़ की स्मृति में झांतला में रक्तदान शिविर संपन्न, 150 यूनिट किया रक्तदान

एम डी मंसूरी May 29, 2023, 6:05 pm Technology

झांतला। स्वर्गीय संपत बाई पति जगदीश चंद्र धाकड़ निवासी उमेदपुरा की सातवीं पुण्यतिथी के अवसर पर ग्राम झांतला में दिनांक 29 मार्च 2023 को जैन संत शाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 150 युवाओं ने डेढ़ सौ यूनिट खून जीवनदाता टीम रेडक्रॉस सोसाइटी नीमच को दान किया। सभी रक्तदान दाताओं को रेडक्रास सोसायटी द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए। रक्तदान शिविर के आयोजक जगदीश धाकड़ द्वारा रक्तदाताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्वर्गीय संपत बाई धाकड़ को शोक श्रद्धांजलि देते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉक्टर सत्येंद्र सिंह नीमच ने कहा कि जिस महान आत्मा की स्मृति में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया उसके लिए परिजनों को बहुत शुभकामना व स्वर्गीय आत्मा को शांति प्रदान करें। ऐसी कामना करता हूं आपके द्वारा किया गया यह रक्तदान किसी न किसी के जीवन को बचाने के काम आएगा। मानव कल्याण के लिए किया गया यह कार्य हमेशा चिरंजीवी बना रहेगा आप सभी से आग्रह है कि आप भी ऐसे शिविर अपने परिजनों की पुण्यतिथि वर्षगांठ शादी की सालगिरह आदि पर आयोजित करें व आमजन को रक्तदान के प्रति प्रेरित करें। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ व पूर्व जनपद प्रतिनिधि पंकज जैन ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर ते हुए कहा कि स्वर्गीय संपतबाई का जीवन सहज सरल व सादगी भरा रहा है आपने एक बेटी पत्नी व मां का फर्ज हमेशा इमानदारी व कर्तव्य के साथ निभाया है। हम आज उस दिव्य आत्मा की शांति व मोक्ष की प्रार्थना करते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला काग्रेस प्रवक्ता व जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा ने किया आभार अभिव्यक्ति डाक्टर जगदीश धाकड़ द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में रतनगढ़ सिंगोली झांतला क्षेत्र के टीम जीवनदाता सदस्यों ने भाग लिया।

उक्त शिविर को सफल बनाने में अध्यापक नानालाल धाकड़ अभिषेक धाकड़, महावीर बैरागी, सुनील धाकड़, रमेश राठौड़ दिनेश धाकड़, ललित पटेल, मांगीलाल धाकड़, जगदीश धाकड़, अनिल धाकड़, कैलाश धाकड़, सीएम धाकड़, नरेश धाकड़ आदि का पूर्ण सहयोग रहा।

Related Post