Latest News

जावद के बांगरेड में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, विधानसभा के तीनों ब्लॉकों में एक के बाद एक हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ नई ऊर्जा का संचार

Neemuch headlines May 28, 2023, 7:31 pm Technology

अपने ग्राम के पोलिंग बूथ को हर कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी विधानसभा समझे - सत्यनारायण पाटीदार

नीमच। पहले कांग्रेस संगठन में व्यक्तिवाद हावी था, अब नया संगठन बन गया है अब संगठन व्यक्तिवाद नहीं चलेगा । नया जिला संगठन बनने के बाद जावद, रतनगढ़, सिंगोली ब्लॉक के कांग्रेसजनों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और एक के बाद एक और एक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेसजनों की भारी भीड़ उमड़ रही है निश्चित ही एक बहुत ही अच्छा संकेत है। भाजपा के राज में निरंतर बढ़ रही महंगाई, किसानों पर अत्याचार, आदिवासियों मजदूरों पर अत्याचार मैं भाजपा के कुशासन की पोल खोल कर रख दी है हर तरफ अनीति और अनैतिकता का आलम है भ्रष्टाचार सिस्टम में घुस चुका है इस बार जनता ने भी ठान लिया है भाजपा को सत्ता से बाहर कर कुशासन से छुटकारा पाएगी। वही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी इस बार पूरी ताकत, पूरी मेहनत से एकजुटता के साथ काम करना है। हमे जमीन पर काम करते हुए अपना बूथ मजबूत करना पड़ेगा ।इस बार कांग्रेस दो तिहाई बहुमत से अधिक सीटें लाकर मध्यप्रदेश में सरकार बनाने जा रहीं है। उक्त विचार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने जावद विधानसभा के ग्राम बांगरेड़ में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कांठेड़,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावद ओमप्रकाश राव, गोविंद सिंह सांडा रतनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस नेता मंगेश संघई, बालकिशन धाकड़, मनोहर जाट मोरवन, चंद्रशेखर पालीवाल, पृथ्वीराज सिंह रावले बांगरेड, पप्पू बना आदि मंचासीन अतिथि थे । इस अवसर पर कांग्रेस नेता पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, ने कहा कि अपने ग्राम के पोलिंग बूथ को हर कार्यकर्ता अपनी विधानसभा समझें व कांग्रेस को मजबूत करें, तभी चुनाव में हम शानदार सफलता हासिल करेंगे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि देश में भाजपा नफरत के बीज बो रही है, देश में आज हर तरफ बदतर हालत हो रहे हैं देश में महंगाई निरंतर बढ़ रही है जिससे लोगों का जीना मुश्किल होता जा रहा है । किसानों पर अत्याचार हो रहा है, भाजपा के राज में आदिवासी, मजदूरों के साथ अन्याय करते हुए उनको उनकी जमीनों से बेदखल करने का काम किया जा रहा है , वही किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है , किसानों की जमीनों को भी हड़पा जा रहा है, चारों तरफ बद से बदतर हालत हो रहे हैं। भाजपा के राज में अनीति और अनैतिकता का आलम यह हो रहा है कि हर तरफ भ्रष्टाचार हो रहा है जिससे प्रदेश व देश के हालत बदतर होते जा रहे हैं। कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारी कैलाश शर्मा, कंवरलाल पाल , अशोक राठौड़, राजेश पाटीदार, अशोक पाटीदार आदि का स्वागत सम्मान किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जगदीश राठौर, नरेश पाटीदार, शिव कुमार पाटीदार उपरेड़ा, पूर्व सरपंच हरिशंकर बांगरेड़, अजीत सिंह शक्तावत , किशन बौद्ध, देवकिशन लोहार, हरिशंकर धनगर, शिवनारायण धनगर पूर्व सरपंच शिवनारायण राठौड़, बलराम सालवी, मुकेश भंवरलाल नंबरदार, देवकिशन धनगर, जगदीश टेलर, मुकेश खाती, कुलदीप सेन, दिनेश पाटीदार बराड़ा, शौकीन पटेल ,राजेश राठौड़ ,पंकज संघवी ,शंभू दान चारण सहित सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार राव ने किया व आभार कैलाश शर्मा ने माना।

Related Post